सदियों से कुंड में जल समाधि लेकर बैठे हैं स्वयंभू पाताल शिव, वर्षों बाद सफाई के दौरान चमत्कारिक रूप से हुए दर्शन

Published : May 18, 2023, 09:50 AM ISTUpdated : May 18, 2023, 09:54 AM IST

झारखंड के दुमका जिले के बासुकीनाथ में शिवगंगा सरोवर की सफाई के दौरान निकले शिवलिंग को देखने भीड़ उमड़ रही है। यह शिवलिंग वर्षों से कीचड़ और पानी में दबा हुआ था।

PREV
16

दुमका.झारखंड के दुमका जिले के बासुकीनाथ में शिवगंगा सरोवर की सफाई के दौरान निकले शिवलिंग को देखने भीड़ उमड़ रही है। शिवगंगा की सतह से करीब 15 फीट नीचे एक कुंड की सफाई के दौरान जैसे ही शिवलिंग निकलने की खबर लोगों को पता चली, लोग पूजा-अर्चना करने दौड़े-दौड़े पहुंचे। 'स्वयंभू पाताल शिव' चर्चा का विषय बने हुए हैं। यह शिवलिंग वर्षों से कीचड़ और पानी में दबा हुआ था।

26

झारखंड सरकार शिवगंगा की सफाई करा रही है। जब कुंड के कीचड़ को बाहर निकाला गया, तब शिवलिंग दिखाई दिया।

36

शिवलिंग की पूजा पाताल महादेव के पुजारी ने विधि-विधान से की। इस दौरान डमरू और अन्य परंपरागत वाद्य यंत्र बजाकर लोग झूमते रहे।

46

कहते हैं कि बासुकीनाथ शिवगंगा की तलहटी में स्थित यह कुंड प्राचीन है। बुजुर्ग बताते हैं कि 300 साल पहले जब यहां शिवगंगा सरोवर का अस्तित्व नहीं था। तब यहां कुंड में शिवलिंग था। इन्हें पाताल बाबा के नाम से जानते हैं। 

दरअसल, परंपरा के हिसाब से शिवगंगा में पानी भरने से पहले पाताल बाबा की पूजा-अर्चना की जाती है। उन पर बिल्वपत्र, पुष्प, अबीर-गुलाल चढ़ाया जाता है। इसके बाद शिवगंगा को पानी से भर दिया जाता है।

56

कई सालों बाद जब कुंड की सफाई की गई, तो लोग दर्शन करने टूट पड़े। इस लोग चमत्कार मानते हैं कि कुंड में रखी पूजन-सामग्री और सालों से रखीं बाबा की चरण पादुका को कोई नुकसान नहीं होता है। 

यह भी पढ़ें-कबाड़ से बनाया स्मार्ट शूज, चलने पर चार्ज होती है मोबाइल बैटरी, GPS लगा होने से चोरी नहीं कर सकता कोई, जानिए पूरी खूबी

66

बता दें कि शिवगंगा की सफाई के बाद इसे फिर से पानी से भर दिया जाएगा। इसके साथ ही पाताल बाबा फिर से जल के अंदर समाधिस्थ हो जाएंगे। लोगों का मानना है कि बाबा के दर्शन दुर्लभ हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी के इस मुस्लिम लड़के ने संस्कृत में टॉप करके चौंकाया, अब PHD करके शास्त्री बनना चाहता है

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories