रांची में मोदी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, लगे मोदी-मोदी के नारे, देखें फोटोज

Published : Nov 10, 2024, 11:14 PM IST

रांची में पीएम मोदी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक, लोगों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया।

PREV
16

रांची में पीएम मोदी के तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ पीएम का एक झलक पाने को बेताब दिखी। 

26

रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ।

36

रोड शो के दौरान गाड़ी पर खड़े पीएम मोदी ने लोगों का हाथ हिलाकर खूब अभिवादन किया। भीड़ भी उनके लिए जोरदार तरीके से नारेबाजी कर रही थी।

46

रांची की सड़कों के अलावा सड़क किनारे दोनों तरफ स्थित बिल्डिंग की बालकनियों पर भी बड़ी संख्या में उत्साहित लोग मौजूद थे।

56

रोड शो के दौरान भीड़ मोदी जिंदाबाद और मोदी-मोदी के गगनभेदी नारे लगा रही थी। भीड़ में काफी उत्साह दिख रहा था।

66

पीएम मोदी के साथ रोड शो में झारखंड बीजेपी के नेता मौजूद रहे। उनके साथ रांची विधायक व प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया विधायक व प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांके प्रत्याशी डॉ.जीतू चरण राम और खिजरी प्रत्याशी राम कुमार पाहन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

मोदी की झारखंड रैली: विकास पर सवाल, जातिगत राजनीति पर वार

Recommended Stories