मंदिर परिसर में आपत्तिजनक हालत में मिला कपल: रंगेहाथ पकड़े गए तो...शर्मनाक है धनबाद का ये कांड

Published : Jun 07, 2023, 01:50 PM IST
couple beat in jharkhand

सार

झारखंड के धनबाद शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां मंदिर परिसर में एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद लोगों ने शर्मनाक हरकत करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए पिटाई की। वहीं कपल हाथ जोड़ अपनी गलती के लिए माफी मांगता रहा।

धनबाद (dhanbad news). झारखंड के धनबाद से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां एक कपल को मंदिर परिसर में आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद मंदिर संचालक और उसके साथियों ने पकड़ने के बाद अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मारपीट की। वहीं पकड़ा गया कपल अपनी गलती के लिए माफी मांगता रहा। लेकिन इसके बाद भी लोगों का दिल नहीं पसीजा। मारपीट करने वाले लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से कपल सदमें में है। परिजनों को किसी घटना की आशंका हो रही है।

निरसा के नयाडांगा काली मंदिर का है पूरा शॉकिंग मामला

दरअसल निरसा के नयाडांगा काली मंदिर में एक कपल आपत्तिजनक हालत में बैठे थे। घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसको देखकर मंदिर के संचालक मखू सिंह ने वहां पहुंच पकड़ लिया। इसके बाद उनको डांट लगाने के बाद पिटाई करते हुए उठक बैठक लगवाई। वहीं कपल संचालक और उनके लोगों से माफी मांगता रहा। मारपीट करने और उठक बैठक लगवाने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा और उन्होंने पूरी घटना का जो वीडियो बनाया था उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल करने की जानकारी परिजनों को भी मिली।

हाथ जोड़ माफी मांगते रहे कपल किसी ने नहीं सुनी बात

मंदिर परिसर में जिस कपल को पकड़ा गया वह पिटाई के बाद भी आरोपियों से हाथ जोड़कर छोड़ देने की मांग करते रहे। साथ ही ऐसा दोबारा करने की बात कहते रहे इसके बाद भी उनके साथ बदतमीजी की गई। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहां लोग कपल के सपोर्ट में खड़े है और आरोपियों के ऐसे व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने कमेंट करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- 5 वायरल खबरें: कार में प्यार कर रहे गे कपल की पिटाई, तमाशा देखती रही पुलिस

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम