जिस शादी समारोह में गया ये लुटेरा मेहमान... गहने-नकदी लेकर हो गया फरार

Published : Feb 14, 2023, 11:00 PM IST
Criminal arrested dhanbad

सार

लुटेरा मेहमान शादी समारोह में मेहमान बनकर इंट्री करता था और मौका देखकर गहने, नकद, अतिथियों से मिले उपहार समेटकर फरार हो जाता था। धनबाद पुलिस ने ऐसे ही एक 'लुटेरे मेहमान' को गिरफ्तार​ किया है।

धनबाद। आपने ऐसे ठगों के बारे में सुना होगा, जो आपको विश्वास में लेकर ठगी करते हैं। हम यहां ऐसे लुटेरे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादी समारोह में मेहमान बनकर इंट्री करता था और मौका देखकर गहने, नकद, अतिथियों से मिले उपहार समेटकर फरार हो जाता था। धनबाद पुलिस ने ऐसे ही एक 'लुटेरे मेहमान' को गिरफ्तार​ किया है।

चार लाख रुपये व गहने बरामद

पुलिस के अनुसार, यह लुटेरा मेहमान बनकर शादी समारोह में शामिल होता था और रुपये, गहने चोरी कर फरार हो जाता था। शादी समारोह से नकदी व जेवर गायब होने की शिकायतें पुलिस को मिली थी। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी थी। इन्हीं आरोपों में पुलिस ने बलियापुर थाने के रंगामाटी निवासी सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर सोने व चांदी के जेवर, चार लाख रुपये, उपहार और मोबाइल बरामद किया गया है।

पिछले साल 10 दिसम्बर को गहने व रुपये चुराए

पुलिस को बीते वर्ष 10 दिसम्बर को डिगवाडीह स्थित बीसीसएल गेस्ट हाउस में आयोजित रिसेप्शन पार्टी से चोरी की शिकायत मिली थी। गोपाल दुसाध के बेटे चंदन की रिसेप्शन पार्टी में यह घटना सामने आयी थी। पार्टी से गहने, नकदी, मोबाइल और अतिथियों की तरफ से दिए गए उपहार गायब हुए थे। पीड़ित परिवार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामान बरामद किया गया है।

इस रिसेप्शन पार्टी से भी गहने उड़ाए

पुलिस के मुताबिक, सूरज एक शातिर किस्म का अपराधी है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसने तीन फरवरी को सामुदायिक भवन रांगाटांड में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में भी हाथ साफ किए थे। उस समारोह से भी उसने रुपये और मोबाइल चुराए थे।

रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में भी की चोरी

उसी दिन रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में भी चोरी हुई थी। उसने रिसेप्शन पार्टी से पैसों से भरा बैग व गहने चोरी किए थे। पुलिस ने उन सामानों को भी बरामद किया है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?