
रांची। वैलेंटाइन डे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। वैलेंटाइन डे तक पूरे सात दिन वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस दरम्यान एक दूसरे को पसंद करने वाले युगल गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं। पर एक प्रेमिका ने इसी समय को अपनी मौत के लिए चुना। मौत से पहले उसने अपने प्रेमी से बात की। दोनों की फोन पर कहासुनी हुई और उसके बाद प्रेमिका ने आत्मघाती कदम उठा लिया। प्रेम प्रसंग में सुसाइड का यह प्रकरण शहर के हिंदपीढी थाना इलाके का है।
रिश्तों में आ गयी थी कड़वाहट
नाबालिग युवती का उसके मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पर इधर कुछ दिनों से दोनों के रिश्तों में कड़वाहट घुल गयी थी। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ शादी से लड़का इंकार कर रहा था। इसकी वजह, इस बीच दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। पर दोनों के बीच बातचीत चलती रही।
फोन पर बातचीत के दौरान हुई नोंकझोंक
वैलेंटाइन वीक चल रहा है। युवक और युवती ने इस मौके पर सोमवार को घूमने की योजना बनायी थी। जानकारी के मुताबिक, युवती ने अपने प्रेमी को सुबह 10 बजे कॉल किया और दोनों के बीच वार्तालाप चला। इस दौरान उनके बीच फोन पर ही कुछ ऐसी बात हुई कि वार्तालाप, नोंकझोंक में तब्दील हो गयी। दोनों एक दूसरे से फोन पर ही उलझ पड़ें। प्रेमी ने फोन पर ही अपनी प्रेमिका से कहासुनी के दौरान ऐसा कुछ कहा कि युवती ने फोन काट दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया।
आत्मघाती कदम उठाने का लिया फैसला
प्रेमी से फोन पर हुई वार्तालाप ने नाबालिग लड़की के दिल को झकझोर दिया था और उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला लिया। इसकी सूचना हिंदपीढी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रकरण की तफ्तीश में जुट गयी। पर अभी तक लड़का या लड़की पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गयी है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।