झारखंड की शॉकिंग न्यूजः ऐसा क्या हुआ की BJP एमएलए के बेटे ने किया सुसाइड, पिता भी इलाज के चलते है भर्ती

Published : Feb 13, 2023, 07:57 PM IST
bjp mla son

सार

झारखंड के सिंदरी इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इलाके के बीजेपी विधायक के बड़े बेटे ने कीटनाशक दवाई खाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलेने के बाद पूरा परिवार सदमें में है।एक तरफ पिता का इलाज चल रहा है वहीं बेटे ने खौफनाक कदम उठा लिया।

सिंदरी (sindari). झारखंड के धनबाद शहर के सिंदरी इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां कीटनाशक पीकर विधायक के बेटे ने सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमें में है। वह अपने दोस्तों से मिलने गया था जहां उसने इस खौफनाक कदम को उठाया। मामले की जांच सिंदरी पुलिस कर रही है।

प्रतियोगी परीक्षा में नहीं हुआ था सफल

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़ा बेटा विवेक कुमार महतो दिल्ली में रहकर कांपटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था। जहां एक प्रतियोगी परीक्षा देने के बाद वह उसमें दो विषय में फैल हो गया था। जिसके चलते वह तनाव में आ गया था। टेंशन के चलते ही विवेक दिल्ली छोड़कर अपने गांव सिल्ली वापस लौट आया था। पर माता पिता के सपनों पर खरा नहीं उतर पाने के कारण रोज ही तनाव में रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक विवेक बीटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

रविवार के दिन खाई कीटनाशक गोली, सुबह निकल गई जान

विधायक के बेटे ने तनाव के चलते अपने घर से दोस्तों के यहां जाने का बोलकर घर से निकला और बीच रास्ते रूककर सल्फास की गोली खा दोस्तों के यहां पहुंचा। जैसे ही उसकी तबियत खराब होने लगी तो उसने दोस्तों को जहर खाने वाली बात बताई। इतना पता लगते ही उसके दोस्त उसे लेकर मुरी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया पर हालात में कोई सुधार नहीं होने के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची के मेडिका हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।

मल्टी ऑर्गन फेल होने से गई जान

मेडिका हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने विवेक कुमार को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। उसकी बॉडी में लगातार जहर फैलने के कारण पूरी बॉडी ठंडी पड़ने लगी और इंटरनल ऑर्गन फैल होने लगे। मल्टी ऑर्गन फैल होने के चलते सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई थी। सभी लोग तुरंत मेडिका हॉस्पिटल पहुंचे जहां उनकी मौजूदगी में पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पिता का भी चल रहा इलाज, सदमें में आया परिवार

जानकारी हो कि विधायक इंद्रजीत महतो को कोरोना की चपेट आने के बाद ठीक ही नहीं हुए तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष विमान की सहायता से हैदराबाद ले जाया गया था जहां आज भी उनका इलाज चल रहा है। मृतक विवेक कुछ दिनों पहले अपने पिता से मिलने वहां गया भी था। एक तरफ जहां पिता का अभी भी इलाज चल रहा है जिसके चलते परिवार दुखी रहता था। अब बेटे के सुसाइड के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया है। घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस घर वालों से भी पूछताछ करने में लगी है।

बीजेपी नेताओं ने जताया दुख

बीजेपी नेता इंद्रजीत के बेटे के निधन की जानकारी पर प्रदेश के कई भाजपा नेताओं ने दुख जताया है। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी एमएलए समरी लाल और JMM विधायक मथुरा प्रसाद महतो रांची में रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

 

इसे भी पढ़े- शाॉकिंग मामलाः पिता की जगह मिली सरकारी नौकरी पर बीमारी ने करवा दिया बाहर, तनाव में आए व्यक्ति ने किया सुसाइड

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स
गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया