झारखंड के काठीकुड इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा हुआ तो सच सुनने वालों के होश उड़ गए। पता चला कि बेटी ने ही पति के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी। हत्या की वजह और चौंकाने वाली है। बेटी और दामाद इस बात से नाराज थे…
दुमका। झारखंड के काठीकुड इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा हुआ तो सच सुनने वालों के होश उड़ गए। पता चला कि बेटी ने ही पति के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी। हत्या की वजह और चौंकाने वाली है। बेटी और दामाद इस बात से नाराज थे कि बुजुर्ग अपनी बेटी को ससुराल नहीं जाने दे रहे है। वह दामाद को पसंद भी नहीं करते थे। इसीलिए वह चाहते थे कि बेटी दामाद उन्हीं के पास रहे। बेटी को पिता की यह चाहत नागवार लगी।
बेटी को ससुराल नहीं जाने देना चाहते थे पिता
जानकारी के अनुसार, मुन्ना देहरी (55 वर्षीय) की दो बेटिया हैं। शादी के बाद दोनों बेटी दामाद, मुन्ना देहरी के ही घर पर रहते थे। उनका घर केंदपहाड़ी गांव में है। छोटी बेटी की शादी गोपीकांदर इलाके के कुमारबांध गांव के रहने वाले लखन देहरी से हुई थी। छोटी बेटी का पति लखन अपनी पत्नी को लेकर अपने घर जाना चाहता था और वहीं रहना चाहता था। ससुर को यह पसंद नहीं था। वह इस बात पर छोटे दामाद का विरोध करते थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने छोटे दामाद को पसंद भी नहीं करते थे। यह भी एक वजह थी कि वह अपनी छोटी बेटी को ससुराल नहीं जाने दे रहे थे। उधर, छोटी बेटी, पति के साथ ससुराल में रहना चाहती थी।
कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या
अक्सर इसी बात को लेकर ससुर, दामाद और बेटी के बीच कहासुनी हुआ करती थी। मुन्ना देहरी की छोटी बेटी को यह बात अखरती थी। इसी वजह से उसने अपने पति लखन के साथ मिलकर पिता के हत्या की साजिश रची। पांच मार्च की आधी रात को उसके पिता सोए हुए थे। तभी बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर पिता पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी उनके गले पर मारी गई। जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
बेटी दामाद अरेस्ट, जेल गएं
बड़े दामाद टेरा देहरी ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया और गोपीकांदर के कुमारबांध गांव में छापेमारी कर दामाद लखन देहरी और बेटी तुलसी कुमारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।