पुरानी स्कूटर-बनियान और लोअर पर घूमता, घर से मिले 32 करोड़- जब जाता बोरी में भर ले जाता नोट

ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक छोटे से फ्लैट में रहता था। पुरानी स्कूटर और बनियार पर चलता...लेकिन घर से 32 करोड़ मिलने से हड़कंप मच गया।

 

रांची. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के जिस मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घझर से 32 करोड़ कैश पकड़ा था, अब उसमें कई खुलासे हो रहे हैं। हलांकि मामले में मिनिस्टर के निज सचिव संजीव लाल के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान की बात यह है कि जहांगीर नौकर जिस फ्लैट में आता था उसमें वो बनियान में ही घूमता था। लेकिन सवाल तो यही है कि आखिर इस साधारण से युवक के पास करोड़ों रुपए खाजान कैसे मिला। यह रुपया आखिर किसका है।

पुरानी स्कूटर से आता और बोरी में भर ले जाता था नोट

Latest Videos

दरअसल, करोड़ों का खजाना रखे आरोपी जहांगीर दिनभर गंजी और ट्राउजर पर ही घूमता रहता था। किसी को नहीं लगता था कि उसके पास इतना पैसा है। इतना ही नहीं वो एक पुरानी स्कूटी से आता जाता था। किसी को शक नहीं हो इसलिए कार से कभी नहीं आता था। वह नहीं चाहता था कि कोई यह जान सके कि उसके पास इतना पैसा है। लोगों ने बताया कि शाहजहां एक 2बीएचके फ्लैट में किराए से रहता था। वो आते जाते समय ना किसी से नमस्कार करता और ना ही कोई दुआ-सलाम करता। वो सप्ताह में एक बार ही आता था, लेकिन अपने साथ एक खाली बोरा लाता था और सुबह उसको भरकर ले जाता था। उसमें इन पैसों को ले जाता था।

क्या इस खजाने से मंत्री आलमगीर आलम का है कनेक्शन

वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक और ग्रामीण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे आलमगीर आलम का कहना है कि इस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है। निज सचिव के नौकर के पास यह पैसा कैसे आया, कौन इसका मालिक मुझे कुछ नहीं पता है। हालांकि इस मामले में मंत्री के विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम को पिछले महीने गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बाद से ही मंत्री पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!