प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में कई इलाकों में छापेमारी की। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर की हुई। क्योंकि उसके घर से एजेंसी को इतना पैसा मिला की देखने वालों के तो होश ही उड़ गए। alam gir alam
रांची. झारखंड में वैसे ही राज्य सरकार की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं अब एक और परेशानी सामने आ गई है। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। जिसमें इतना पैसा मिला की अधिकारियों के होश उड़ गए। नोटो की गड्डियों का पहाड़ जैसा अंबार लगा था। बताया जा रहा है कि ईडी ने यह छापेमारी वीरेंद्र राम से जुड़े केस में की है।
नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई
दरअसल, ईडी ने यह छापेमारी झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से जब्त की है। अफसर के घर से नोटों की इतनी गड्डियां मिलीं कि नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई गई। जिसमें अभी तक 20 से 30 करोड़ रुपए का पता चला है। वहीं बाकि के नोट की गिनती जारी है। मंत्री के निज सचिव के नौकर के घर इतना कैश देख खुद अधिकारी भी हैरान थे।
जानिए क्या है वीरेंद्र राम से जुड़ा मामला
बता दें कि ईडी ने यह छापेमारी झारखंड के वीरेंद्र राम मामले में कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। वीरेंद्र के पास से 150 करोड़ की संपत्ति मिली थी। ईडी को वीरेंद्र के पास से एक लैपटॉप और कुछ पेन ड्राइव भी मिली थी। जिसमें पता चला था कि वीरेंद्र के कई हाईप्रोफाइल लोगों के साथ संबंध हैं। अब इसी मामले में फिर से छापेमारी की गई है।