
लातेहार. झारखंड के लातेहार जिले में हाथियों के झुंड ने तीन साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला। घटना गुरुवार की रात करीब 1.30 बजे सामने आई। हालांकि मामला शुक्रवार सुबह सामने आया। मल्हान पंचायत में एक ईंट भट्ठा इकाई के पास बनी झोपड़ी में 30 वर्षीय मजदूर फानू भुइंयान अपनी 26 वर्षीय पत्नी बबीता देवी और तीन साल की बेटी के साथ सो रहा था, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर है। (File Photo)
झारखंड के लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक
चंदवा थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार के अनुसार, “हाथियों का एक झुंड ईंट भट्ठा क्षेत्र में आधी रात के बाद दिखाई दिया और परिवार के तीनों सदस्यों को कुचल कर मार डाला। हाथियों ने भी इलाके में कहर बरपाया। ईंट भट्ठे में काम कर रहे अन्य मजदूर भागने में सफल रहे।” उन्होंने बताया कि तीनों शवों को शुक्रवार सुबह थाने लाया गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार अस्पताल भेज दिया गया।
लातेहार के डिवीजनल फॉरेस्टआफिसर रौशन कुमार ने बताया, "पिछले कई दिनों से बालूमाथ और चंदवा वन परिक्षेत्र के बीच करीब 14 हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है। गुरुवार शाम को चकला क्षेत्र में झुंड देखा गया और हमने लोगों को सतर्क कर दिया है।"
उन्होंने कहा कि चूंकि घटना गुरुवार की रात करीब 1.30 बजे हुई और मजदूर सो रहे थे, इसलिए वे आने वाले जंबो को महसूस नहीं कर सके। डीएफओ ने कहा कि घटना में मारे गए परिवार गढ़वा जिले के हैं और परिवार के एक रिश्तेदार को तत्काल राहत के रूप में 60,000 रुपये दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
वायरल हुआ पीपल की शादी का निमंत्रण कार्ड, हैरान करने वाली है इसके पीछे की वजह, देखें दिलचस्प Photos
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।