
लातेहार (झारखंड)। झारखंड के लातेहार में काला जादू करने के आरोप में एक बुजुर्ग दंपत्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि पहले इस बुजुर्ग दंपत्ति को जबरन खींचकर गांव की पंचायत में ले जाया गया। फिर पंचायत ने सजा-ए-मौत का फरमान सुनाया और उसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
मृत दंपत्ति की पहचान सिब्बल गंजू (70) और उनकी पत्नी बवनी देवी (65) के रूप में हुई है। मामला लातेहार के चंदवा इलाके के लाधुप पंचायत के हेसला गांव का है। आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग दंपत्ति जादू-टोना करता है। चंदवा पुलिस ने घटना में शामिल करीब 2 दजर्न लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। घटना के बाद गांव में तनाव पसरा है।
क्या है मामला?
दरअसल, दो युवकों की सड़क दुर्घटना में करीब 11 दिन पहले मौत हो गई थी। एक पाहन (ओझा) ने गांव वालों को बताया कि मृत दंपत्ति द्वारा काला जादू करने की वजह से उन युवकों की मौत हुई है। उसकी बात सुनकर गांव वाले अंधविश्वास में आ गए। फिर कुछ लोग जबरन बुजुर्ग दंपत्ति को खींचकर हेसला गांव की एक पंचायत में ले गए और पंचायत ने बुजुर्ग दंपत्ति को सजा-ए-मौत का दंड दिया।
बहू और पोते को भी पीटा
उसके बाद जो हुआ, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। पंचायत में शामिल लोगों ने बुजुर्ग दंपत्ति को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि दंपत्ति की मौत के बाद शवों को उनके घर में फेंक दिया गया। इस दरम्यान दंपत्ति के बहू और पोते की भी पिटाई की गई। परिजनों ने बुधवार की सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच
लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। लगभग दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। झारखंड में काला जादू करने के शक में निर्मम हत्या की यह पहली वारदात नहीं है। इसक पहले दर्जनों लोग अंधविश्वास की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।