11 साल की बेटी को अनहोनी से बचाने जंजीर से बांधकर रखती थी बेबस मां, जब खोला तो हाथों में बड़े-बड़े फफोले देख रो पड़ी

लंबे समय से जंजीरों में बांधकर रखी गई 11 साल की मानसिक रोगी बच्ची को आखिरकार छुटकारा मिल गया है। प्रशासन ने बच्ची का मुफ्त में इलाज कराने और परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया है। 

रांची. लंबे समय से जंजीरों में बांधकर रखी गई 11 साल की मानसिक रोगी बच्ची को आखिरकार छुटकारा मिल गया है। मीडिया में लगातार छपी खबरों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने पहल करते हुए बच्ची का मुफ्त में इलाज कराने और परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया है। हरमू हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली बच्ची के लिए प्रशासन ने एक महीन की दवा उपलब्ध करा दी है। अर हर महीने उसे दवा मुहैया कराई जाएगी।

Latest Videos

राजधानी के पॉश इलाके हरमू हाउसिंग सोसायटी में घरों में साफ-सफाई करने वाली एक महिला की ये बच्ची मजबूरी में जंजीरों में बांधकर रखी जा रही थी। जंजीरों के कारण बच्ची के हाथों में फफोले पड़ गए थे। बच्ची की दिमागी हालत ठीक नहीं है। बच्ची का बांधकर ही खाना-पीना दिया जाता रहा है। मां ने बताया कि बच्ची का CIP में इलाज कराया गया था। दवा के असर से बच्ची ठीक हो रही थी, लेकिन परिवार इतना गरीब है कि दवाइयां नहीं खरीद सकता था। जैसे ही दवाइयां बंद हुईं, बच्ची की हालत फिर पहले जैसी हो गई।

बच्ची की हालत को लेकर मीडिया ने लगातार खबरें छापीं। नतीजा प्रशासन ने उसकी सुध ली। झारखंड स्टेट लीगल अथॉरिटी यानी झालसा(JHALSA) के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस एस चंद्रशेखर ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके आदेश पर सचिव राकेश रंजन ने एक टीम गठित की। अब इस टीम की देखरेख में बच्ची का इलाज होगा। टीम हर महीने बच्ची को दवा भी उपलब्ध कराएगी। टीम की ज्योत्सना गोराई और पिंकू कुमारी ने बच्ची के परिजनों से जाकर मुलाकात भी की। बच्ची की जंजीरें खुलवाईं। हालांकि जब बेटी के हाथों में फफोले देखे, तो मां का कलेजा फट पड़ा।

मनोचिकित्सक डॉ. अशोक प्रसाद ने बच्ची का मुफ्त इलाज करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि परिजन बच्ची को बरियातू क्लिनिक लाकर मुफ्त इलाज करा सकते हैं। उसे दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें

शिव नाडर यूनिवर्सिटी की मर्डर-सुसाइड मिस्ट्री: अचानक ऐसा क्या हुआ कि गले मिलकर छात्रा को गोली मार लड़के ने खुद को शूट किया?

दिल्ली में अभिषेक के संग 7 फेरे लेकर लौटी शबाना तो भड़क उठे अब्बू, हिंदू लड़कों और मुस्लिम लड़कियों की 5 विचित्र लव स्टोरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड