दुमका न्यूज: दुमका शहर के दुधानी मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में बकरी की मौत से हड़कंप मच गया। बकरी के मालिक मोहम्मद अंसारी ने गुरुवार को नगर थाने पहुंचकर पड़ोसियों पर जहर देकर बकरी की हत्या करने का आरोप लगाया। अंसारी ने बकरी के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने बकरी के शव को पशुपालन विभाग भेज दिया। यहां से मामला जिला डेयरी विभाग को सौंप दिया गया, जहां मृत बकरी का पोस्टमार्टम कराया गया। दो-तीन दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
बकरी की मालिक रीना खातून ने थाने में लिखित शिकायत की है। उसके मुताबिक उसने पड़ोस में रहने वाली शबनम बीवी को घर बनाने के लिए 30 हजार रुपये कर्ज दिया था। रीना के मुताबिक जब भी वह कर्ज वापस मांगती तो शबनम और उसके परिजन विवाद करते। रीना का दावा है कि बकरी की हत्या में शबनम और उसके परिवार का हाथ है।
रीना ने आरोप लगाया कि घटना से पहले शबनम और उसके परिवार ने उसके घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। शहर थाना प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि बकरी को जहर देकर मारने के आरोपों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बकरी की मौत का कारण क्या था। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें-
Good News: झारखंड की महिलाओं के खाते में आएंगे 5000 रुपये, जानिए कैसे?
बीवी की नाराजगी में गई 5 बेकसूर की जान, जानिए क्या है पूरा मामला