
हजारीबाग न्यूज: झारखंड के हजारीबाग में एक व्यक्ति को कुएं से बचाने की कोशिश में चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना चरही थाना क्षेत्र के सरवाहा गांव में हुई, जब सुंदर करमाली (27) नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रूपा देवी से घरेलू विवाद के बाद गुस्से में अपनी बाइक कुएं में फेंक दी और फिर उसे निकालने के लिए वह कुएं में उतर गया।
बिष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी.एन. प्रसाद ने बताया, 'गुस्से में करमाली ने पहले अपनी मोटरसाइकिल कुएं में फेंकी। इसके बाद वह अपनी गाड़ी निकालने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह वापस नहीं आ सका। उसकी की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर चार लोग आए और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई वापस नहीं आ सका और सभी की कुएं के अंदर ही मौत हो गई।'
अधिकारी ने मृतकों की पहचान राहुल करमाली, विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां के रूप में की है। इन सभी की उम्र 25 से 28 के बीच है। एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें-
बेखौफ अपराधी: खैनी नहीं दिया तो दो बिहारियों को गोलियों से भूना
झारखंड में विधायक बनने के बाद भी दादी बेच रही हैं सब्जी, क्या है इनकी कहानी
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।