
धनबाद न्यूज: झारखंड के धनबाद में बदमाशों ने मामूली बात पर बिहार के दो लोगों को गोली मार दी। बदमाशों ने दोनों से खैनी मांगी थी, जब दोनों युवकों ने खैनी देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने गुस्से में आकर दोनों को गोली मार दी और बुरी तरह घायल कर दिया।
दरअसल, बीसीसीएल की कुसुंडा कोलियरी साइडिंग में बदमाशों ने खैनी नहीं देने पर एक ड्राइवर और एक हेल्पर को गोली मार दी। ड्राइवर को चार जबकि हेल्पर को दो गोली लगी है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।
दोनों घायलों की पहचान बिहार के बक्सर निवासी उमाशंकर सिंह और नीतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों ट्रक लेकर कोयला लाने धनबाद गए थे। कोयला लोडिंग के दौरान केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के पास तीन बदमाश ट्रक के पास पहुंचे और खैनी की मांग की। जब दोनों ने बदमाशों को खैनी देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और बाद में फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें-
झारखंड में विधायक बनने के बाद भी दादी बेच रही हैं सब्जी, क्या है इनकी कहानी
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।