सार
रांची न्यूज: झारखंड के डुमरी विधायक जयराम महतो की दादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में जयराम महतो की दादी 84 वर्षीय झुपरी देवी सब्जी बेचती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह फोटो धनबाद के तोपचांची हटिया की बताई जा रही है।
पिता के गुजर जाने के बाद मां और दादी ने संभाला घर
बताया जाता है कि जयराम महतो के पिता की मौत उनके बचपन में ही हो गई थी। पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी दादी और मां के कंधों पर आ गई। फिर दादी और मां ने सब्जी बेचकर उन्हें पढ़ाया-लिखाया और बड़ा किया। आज उनका पोता विधायक बन गया है लेकिन दादी आज भी बाजार में सब्जी बेचती हैं। जयराम महतो के साथ-साथ उनकी मां और दादी ने भी काफी संघर्ष किया।
अक्सर माड़भात खाते हैं जयराम महतो
इसी का नतीजा है कि आज जयराम महतो डुमरी के विधायक हैं, उन्हें इलाके की जनता ने चुना है। पिता की मौत के बाद जयराम महतो की मां और दादी ने सब्जी बेचकर उनकी पढ़ाई-लिखाई की। आज जयराम महतो डुमरी के विधायक बन गए हैं, लेकिन आज भी उनकी जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। जयराम महतो अक्सर माड़भात खाते नजर आते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है।
फोन में गेम खेलने वाले बच्चों समझाते हैं विधायक
जयराम महतो पबजी और फ्री फायर खेल रहे बच्चों को समझाते नजर आए। उन्होंने कहा कि तुम्हें बीडीओ और सब इंस्पेक्टर बनना है, इसलिए पबजी और फ्री फायर मत खेलो। बच्चे भी उनकी बातें ध्यान से सुनते नजर आए। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
खाना मांगले का वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में जयराम महतो गन्ने का जूस बेचने वाले एक व्यक्ति से खाना मांगते नजर आए थे। उस समय भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब उनकी दादी का सब्जी बेचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जयराम महतो और उनकी दादी-मां के संघर्षों की चर्चा कर रहे हैं। 27 दिसंबर को जयराम 30 साल के हो गए।
जन्मदिन पर किया रक्तदान
उन्होंने धनबाद के मेमको मोड़ स्थित एक होटल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने खुद रक्तदान भी किया। उन्हें रक्तदान करते देख उनके समर्थकों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर जयराम महतो ने कहा कि हमारे युवा सड़क पर खून बहा रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे युवा किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करें। बढ़ती बेरोजगारी पर जयराम महतो ने कहा कि बेहतर योजना और रोड मैप के जरिए युवाओं की बेरोजगारी दूर की जा सकती है। हम इस पर काम भी कर रहे हैं। बहुत जल्द हम युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे।
ये भी पढ़ें-
दाह संस्कार के लिए गए वृद्ध को जलती चिता में फेंका, वजह जान दंग रह गई पुलिस
मनमोहन सिंह के झारखंड कनेक्शन का अनसुना किस्सा, जानें क्या है राज?