4 साइबर ठग दबोचे: कोलकाता हाईकोर्ट CJ के खाते से उड़ाए थे लाखों रुपये, मुंबई पुलिस भी पहुंची है जामताड़ा

जामताड़ा के साइबर क्रिमिनल का गैंग ठगी के लिए पूरे देश में कुख्यात है। ठगों ने कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए थे। शुक्रवार को इसी सिलसिले में जामताड़ा से 4 साइबर ठगों को अरेस्ट किया गया है।

जामताड़ा। जामताड़ा के साइबर क्रिमिनल का गैंग ठगी के लिए पूरे देश में कुख्यात है। ठगों ने कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए थे। शुक्रवार को इसी सिलसिले में जामताड़ा से 4 साइबर ठगों को अरेस्ट किया गया है। काफी समय से कोलकाता पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही थी। अब उन्हें सफलता मिली है।

स्थानीय पुलिस के साथ की छापेमारी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने करमाटांड़ थाने की पुलिस के साथ मिलकर झिलुवा और मटटांड़ गांव में छापेमारी की। धरपकड़ के दौरान 4 साइबर ठग पुलिस की गिरफ्त में आए। पकड़े गए साइबर ठगों में मित्र मंडल, शिव शंकर मंडल, तपन मंडल और एक अन्य शामिल है। इन चारो ठगों ने कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के खाते से पैसे उड़ाए थे।

कोलकाता में दो अलग अलग केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने साइबर क्राइम के दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने जिन साइबर ठगों को पकड़ा है। उन ठगों ने कोलकाता के अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है। बताया जा रहा है कि ठगों ने लगभग 12 से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इसमें हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के खाते से उड़ाई गई रकम भी शामिल है। शिकायतों की जांच के बाद सामने आया था कि जामताड़ा के साइबर ठगों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके बाद ही कोलकाता पुलिस जामताड़ा पहुंची थी।

रिमांड पर ले गई कोलकाता पुलिस

कोलकाता पुलिस ने पकड़े गए चारो साइबर ठगों को जामताड़ा न्यायालय में पेश किया और उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई। पुलिस का कहना है कि अब वह जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

मुंबई पुलिस भी पहुंची है जामताड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साइबर ठगों ने बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बहू के खाते से भी पैसे उड़ा​ दिए। एक वकील भी उनकी ठगी का शिकार हुआ था। मुंबई पुलिस उस केस की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस की एक टीम पड़ताल के लिए जामताड़ा पहुंची है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh