कर्ज माफी से लेकर मुफ्त बिजली तक...CM हेमंत सोरेन के 90 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेल से रिहाई के 90 दिन पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने महिलाओं, किसानों, और बुनियादी ढांचे के विकास में की गई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी साझा की।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 9, 2024 6:46 AM IST

जमशेदपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेल से रिहाई के 90 दिन पूरे होने पर अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में उन्होंने राज्यवासियों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने खुद गिनाई अपनी तीन महीने की उपलब्धियां

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने बताया कि मंइयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खातों में दो किस्तें भेजी जा चुकी हैं और तीसरी किस्त भी जारी की जा रही है। किसान कल्याण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई हैं, जिसमें लाखों किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए गए हैं। इसके साथ ही दूध की खरीद में किसानों को प्रति लीटर 5 रुपये का बोनस भी मिल रहा है।

40 लाख परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली का दिया जा रहा लाभ

बिजली सुधार के क्षेत्र में, लगभग 40 लाख परिवारों को प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है, जिससे उनके बिल शून्य हो गए हैं। इसके अलावा, राज्य के 40 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल भी माफ किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बुनियादी ढांचा विकास के लिए रांची में पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया गया है, और कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण रिकार्ड समय में किया गया है। उन्होंने अन्य सड़कों के उद्घाटन और फ्लाईओवर के शिलान्यास की भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्र से लेकर बुजुर्गों तक के हित में किए गए कार्यों का दिया ब्यौरा

छात्रों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि परीक्षाओं का समय पर आयोजन किया गया है और छात्रों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, प्रोत्साहन राशि, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सहायता भी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लाखों आवेदन शिविरों के माध्यम से प्राप्त किए जाने की जानकारी दी, और कहा कि इन आवेदनों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आगे भी जनहित के कार्य करती रहेगी।

 

ये भी पढ़ें...

दामाद ने ससुर की जान लेकर बदल दी शादी की खुशियां, कहानी हैरान करने वाली

झारखंड पुलिस ध्यान दे! छुट्टी और No Entry लेकर ADG ने जारी किया नया ऑर्डर

Share this article
click me!

Latest Videos

उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
Haryana Chunav Result पर नायब सैनी का सबसे पहला बयान, किसे दिया क्रेडिट
हरियाणा में जीत की हैट्रिक के बाद BJP कार्यालय पर PM Modi भव्य वेलकम