दामाद ने ससुर की जान लेकर मातम में बदल दी शादी की खुशियां, कहानी हैरान करने वाली

जमशेदपुर में एक व्यक्ति की उसके दामाद ने गैंता से हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी के दूसरी शादी की तैयारी का विरोध किया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैंता बरामद कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। जाने क्या है पूरा प्रकरण।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 9, 2024 6:27 AM IST / Updated: Oct 09 2024, 12:53 PM IST

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर के कपाली इस्लामनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना में 65 वर्षीय अब्दुल सलीम की गैंता से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के दामाद, लोहरदगा निवासी फैजान उर्फ हमीद पर लगाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से गैंता बरामद कर ली है और मृतक की पत्नी, नईमा खातून ने कपाली ओपी में फैजान के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस आरोपी की कर रही तलाश

Latest Videos

घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। यह घटना तब हुई जब अब्दुल सलीम के परिवार में उसकी बेटी की दूसरी शादी की तैयारी चल रही थी। शादी सादिक नामक युवक से 9 अक्टूबर को होने वाली थी।

दो महीने पहले कर ली थी शादी

बताया गया है कि फैजान पहले से शादीशुदा था और उसने धोखे में रखकर अब्दुल सलीम की बेटी से पिछले अगस्त माह में शादी कर ली थी। जब अब्दुल सलीम को फैजान की पहली शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी को तोड़ दिया और उसे दूसरे युवक से शादी करने के लिए तय कर दिया।

आज होने वाली थी शादी

9 अक्टूबर को होने वाली इस शादी की तैयारी में परिवार जुटा था, लेकिन फैजान ने शादी का विरोध करते हुए धमकी दी। सोमवार की रातलगभग 2 बजे, फैजान ने अब्दुल सलीम पर गैंता से हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल से पुलिस ने जब्त किया गैंता

पुलिस ने चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार और कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गैंता जब्त कर लिया। इसके अलावा फैजान के खिलाफ उसकी पत्नी ने लोहरदगा में भी एक केस दर्ज किया है, जिसके चलते वह लोहरदगा से भागकर आजाद बस्ती में रह रहा था। पुलिस अब फैजान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

 

ये भी पढ़ें...

झारखंड पुलिस ध्यान दे! छुट्टी और No Entry लेकर ADG ने जारी किया नया ऑर्डर

कोडरमा के चंचला देवी धाम में सिंदूर चढ़ाना क्यों है वर्जित? जाने रहस्य

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
हरियाणा चुनाव हारने पर कांग्रेस की शैलजा का बेबाक बयान वायरल, दिल से गिना डाली कमियां
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते