झारखंड पुलिस ध्यान दे! छुट्टी और No Entry लेकर ADG ने जारी किया नया ऑर्डर

झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान ने दुर्गापूजा के अवसर पर 15 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां स्थगित कर दी हैं। जिलों में सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर बल तैनात किया गया है।

रांची। झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान डॉ. संजय आनंदराव लाठकर ने दुर्गापूजा के अवसर पर 15 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह कदम सुरक्षा और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इस दौरान जिलों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। विशेष मामलों में अवकाश केवल संबंधित SP, DIG और IG के माध्यम से स्वीकृत किया जाएगा।

5 दिन तक No Entry के समय में किया गया बदलाव

Latest Videos

जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन ने 9 से 13 अक्टूबर तक नो इंट्री के समय में बदलाव किया है। यातायात DSP के आदेशानुसार 9 से 12 अक्टूबर तक भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 से 11:30 बजे तक होगा, जबकि इसके बाद का समय बसों को छोड़कर भारी वाहनों के लिए वर्जित रहेगा। 12 और 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से विसर्जन तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

ADG ने सुरक्षा से समझौता न करने का दिया निर्देश

दुर्गापूजा के मद्देनजर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था ड्यूटी में जिलों में बड़ी संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।एडीजी ने सभी अधिकारियों को सिपाही से पुलिस निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों को तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया है।

मरीन ड्राइव पर इस टाइम पर भारी वाहनों की No Entry

मरीन ड्राइव पर भी भारी वाहनों का परिचालन पूर्वाहन 11:30 बजे से प्रातः 5 बजे तक वर्जित रहेगा और इन वाहनों को मानगो ट्रांसपोर्ट मैदान में पार्क किया जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ मानकों की स्थापना की है, जैसे दोपहिया वाहन पर हेलमेट का उपयोग, तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बचना और नशे की हालत में वाहन चलाने पर जुर्माना।यातायात की सुरक्षा के लिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान वस्तु को न छुएं और ऐसी स्थितियों में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।

 

ये भी पढ़ें...

कोडरमा के चंचला देवी धाम में सिंदूर चढ़ाना क्यों है वर्जित? जाने रहस्य

झोपड़ियों में गुजर गए इनके 13 बरस...CM ने निभाया वादा तो नसीब हुई पक्की छत

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi