करीब 8 घंटे पूछताछ के बाद ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, दिया इस्तीफा, अगले CM होंगे चंपई

जमीन घोटाला केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब 8 घंटे पूछताछ की। सोरेन ने राजभवन जाकर इस्तीफा दिया।

रांची। जमीन घोटाला केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बुधवार रात को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले जांच एजेंसी के अधिकारियों ने करीब 8 घंटे तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की। ईडी की हिरासत में वह राजभवन पहुंचे और इस्तीफा दिया। राज्यपाल ने स्वीकार किया। इसके कुछ देर बाद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की बात सामने आई। 

ईडी की टीम हेमंत सोरेन को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी। उन्हें ईडी ऑफिस ले जाया गया है। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी ऑफिस पहुंची हैं। ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह 10:30 बजे होगी।

Latest Videos

दूसरी ओर सत्ता पक्ष की ओर से चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। बुधवार रात को काफी देर तक सत्ताधारी गठबंधन के विधायक राजभवन के बाहर जुटे रहे। सभी विधायक राजभवन पहुंचे थे। उनमें से पांच को बुलाया गया। बाकी विधायक राजभवन के बाहर रहे। विधायक राज्यपाल के सामने परेड करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।   

रांची में लगाई गई धारा 144
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची में धारा 144 लगाई गई है। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बहुत अधिक बढ़ा दी गई है। बुधवार शाम को तीन बसें कांके रोड स्थित सोरेन के घर पहुंची। इन बसों में विधायक सवार थे। सभी बसें रात 8 बजे के बाद सीएम आवास से निकलीं और राजभवन पहुंची। 

ईडी के अनुसार झारखंड में "माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े रैकेट" की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की गई। ईडी के अधिकारियों की एक टीम पूछताछ के लिए बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची थी। उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। रात आठ बजे के बाद ईडी के अधिकारी सीएम आवास से निकले। 

ईडी ने पत्र लिखकर मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

दूसरी ओर हेमंत सोरेन ने ई़डी के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। ईडी ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। रांची में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। 7,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब ईडी ने सोरेन से एक पखवाड़े में पूछताछ की। ईडी ने 20 जनवरी को सोरेन से पूछताछ की थी। इसके बाद समन जारी 29 जनवरी या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें- जमीन घोटाला: हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही ED, गिरफ्तारी हुई तो CM के लिए ये दो ऑप्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde