Jharkhand में दिल दहलाने वाला हादसा: आशीर्वाद टॉवर में भीषण आग, 14 की मौत, शादी की खुशियों के बीच मची चीख-पुकार

शहर के आशीर्वाद ट्वीन टॉवर के पीछे बी ब्लॉक की बिल्डिंग में आग लगने से यह हादसा हुआ। आग सिलेंडर फटने से लगी।

Dhanbad massive fire in Ashirwad Tower: झारखंड के धनबाद में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस आग में 14 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में दस महिलाएं और तीन बच्चे शामिल है। शहर के आशीर्वाद ट्वीन टॉवर के पीछे बी ब्लॉक की बिल्डिंग में आग लगने से यह हादसा हुआ। आग सिलेंडर फटने से लगी। घर में शादी समारोह की वजह से काफी लोग जुटे थे। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया, "मृतकों की संख्या वर्तमान में 14 है और 11 लोगों का इलाज चल रहा है। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।" उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस हादसा के बाद रेस्क्यू और रिलीफ कार्यों स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सोरेन ने कहा-बेहतर से बेहतर इलाज हो घायलों का...

Latest Videos

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन इमरजेंसी में काम कर रहा है और घायलों का इलाज किया जा रहा है। सोरेन ने ट्वीट कर कहा, "धनबाद में आग के कारण लोगों की मौत बेहद दिल दहला देने वाली है। जिला प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है और घायलों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं।"

पीएम मोदी ने दु:ख जताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "धनबाद में आग लगने से लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना।"

रांची से लगभग 160 किमी दूर धनबाद शहर में हुई घटना

झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 160 किमी दूर धनबाद शहर के एक व्यस्त इलाके जोरफाटक में मंगलवार को आग लग गई। 13 मंजिला इमारत आशीर्वाद टॉवर में मंगलवार देर शाम लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए मौका पर 40 दमकल गाड़ियों को लगाया गया लेकिन तबतक काफी नुकसान हो चुका था। 14 लोग जिंदा ही जलकर मर चुके थे। रेस्क्यू टीम्स ने किसी तरह काम करना शुरू किया। करीब 11 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। 

धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने बताया कि लोगों को बाहर निकालकर तत्काल मेडिकल इमरजेंसी में भेजा जा रहा है। अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को हाई अलर्ट पर रखा गया है। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हमारा तत्काल ध्यान लोगों को बाहर निकालने पर था।

यह भी पढ़ें:

मोरबी पुल हादसा: ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल ने किया सरेंडर, पुलिस की चार्जशीट में 10वें आरोपी, पुल टूटने से मारे गए थे 135 लोग

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी का ऐलान: जानिए क्यों जगन मोहन रेड्डी ने अमरावती की जगह विशाखापत्तनम को बनाई राजधानी

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम