लिव-इन पार्टनर से कसाई ने किया रेप, गला दबाकर हत्या...और फिर 50 टुकड़ों में काटा

झारखंड के खूंटी जिले में लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या और शव के 40-50 टुकड़ों में काटने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानें पूरी खबर।

 

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के एक जंगली इलाके में 25 वर्षीय नरेश भेंगरा नामक कसाई ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को चापर से 40 से 50 टुकड़ों में काट डाला। यह दिल दहला देने वाली घटना 8 नवंबर को हुई और आरोपी को तब गिरफ्तार किया गया जब पुलिस को 24 नवंबर को जरियागढ़ पुलिस थाने के पास एक नर कंकाल मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे।

तमिलनाडु में लिव-इन रिलेशन में प्रेमिका के साथ रहता था नरेश

आरोपी नरेश भेंगरा पिछले कुछ सालों से तमिलनाडु में खूंटी जिले की 24 वर्षीय मृत युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। कुछ समय पहले वह झारखंड लौटा और अपनी पार्टनर को कुछ बताए बिना दूसरी महिला से शादी कर ली। उसके एक बेटा भी हो गया। इस दौरान वह अपनी पत्नी को झारखंड में छोड़कर तमिलनाडु वापस चला गया।

Latest Videos

 वापस लौटने पर घर के बजाय ले गया जंगल में

खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि यह क्रूर घटना 8 नवंबर को हुई, जब नरेश भेंगरा अपनी प्रेमिका के साथ झारखंड के खूंटी पहुंचा। चूंकि नरेश भेंगरा अपनी प्रेमिका से छिपाकर दूसरी लड़की से शादी कर चुका था, इसलिए वह गर्लफ्रेंड को अपने घर नहीं ले जाना चाहता था। इसीलिए वो प्रेमिका को वह जरियागढ़ पुलिस स्टेशन के जोरदाग गांव में अपने घर के पास एक जंगल में ले गया और वहां उसकी उसी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को चापर से टुकड़ों में काट डाला। पुलिस ने नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया है।

चापड़ से युवती के कर डाले 50 टुकड़े

मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि वह व्यक्ति तमिलनाडु में एक कसाई की दुकान पर काम करता था और चिकन काटने में माहिर था। इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि उसने महिला के शरीर के अंगों को 40 से 50 टुकड़ों में काटने के बाद जंगल में जंगली जानवरों के खाने के लिए छोड़ दिया। पुलिस ने 24 नवंबर को इलाके में एक कुत्ते के पास से युवती के कई अंग बरामद किए।

ट्रेन में बैठने के बाद युवती ने मां को किया था फोन

इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अपने प्रेमी नरेश की शादी से अनजान उसकी प्रेमिका उस पर खूंटी वापस लौटने का प्रेशर बना रही थी। उसी प्रेशर में वो उसे लेकर झारखंड पहुंचा था। रांची पहुंचने के बाद वे दोनों 24 नवंबर को एक ट्रेन से अपने गांव की ओर चल पड़े। योजना के तहत नरेश कसाई युवती को अपने घर के पास एक ऑटोरिक्शा में खूंटी ले गया और उसे इंतजार करने के लिए कहा। उसके बाद वह धारदार हथियार लेकर लौटा और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसके दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। फिर उसने शव को 40 से 50 टुकड़ों में काटा और अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए अपने घर चला गया।"

मां के घर जाने के बजाय प्रेमी के साथ जाने की दी थी मां को खबर

हालांकि महिला ने अपनी मां को बताया था कि वह ट्रेन में है और अपने साथी के साथ रहेगी, पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के शव के अंगों की बरामदगी के बाद जंगल में एक बैग भी मिला, जिसमें मृत महिला का आधार कार्ड सहित उसका सामान था। महिला की मां को मौके पर बुलाया गया और उसने अपनी बेटी के सामान की पहचान की। पुलिस के अनुसार लड़की की मां को बेटी की हत्या के पीछे नरेश पर शुरू से ही संदेह था। पकड़े जाने के बाद नरेश ने महिला के टुकड़ों को काटने की बात स्वीकार की है।

ताजा हो गई श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की घटना

इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में खलबली मचा दी है, 2022 का श्रद्धा वॉकर हत्याकांड अभी भी लोगों की यादों में ताजा है। वॉकर की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने की थी, जिसने उसके शव को टुकड़ों में काट कर दक्षिण दिल्ली के महरौली के जंगल में फेंक दिया था।

 

ये भी पढ़ें…

हेमंत सोरेन का PM मोदी को न्यौता, शपथ ग्रहण में रांची पहुंच रहे ये दिग्गज नेता

लव, सेक्स और धोखा: पहली से डेढ़ साल का लिव-इन और शादी दूसरी से-विरोध पर काट डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI