झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 36 पुलिस वालों को मिली Good News..पढ़ें डिटेल

झारखंड के लातेहार जिले में कई पुलिस कर्मियों को एएसआई में प्रोमोशन मिला है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव कुमार ने नवप्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को बैच प्रदान किया और उनके कार्य में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।

लातेहार(झारखंड)। इस साल के अंत में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, झारखंड के लातेहार जिले में कई पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जिले में आयोजित एक समारोह में कई पुलिस कर्मियों को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर प्रोमोशन मिला है।

कितने पुलिस कर्मियों का हुआ प्रमोशन?

Latest Videos

इस समारोह में 36 नवप्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा द्वारा बैच प्रदान किया गया। एसपी कुमार गौरव ने नवप्रोन्नत पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने आचरण और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाएं, विभाग के अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें और पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहें।

काफी दिनों से अटका था प्रमोशन

नवप्रोन्नत सहायक सब इंस्पेक्टरों में खुशी का माहौल था। एसपी ने कहा कि उन्हें एक ऐसा बदलाव लाना चाहिए, जो लातेहार पुलिस की छवि को और बेहतर बनाए। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि लंबे समय तक सेवा देने के बाद उन्हें प्रोमोशन मिला है, जो सभी के लिए खुशी का विषय है। उन्होंने कहा कि एसपी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर वे पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।

इन लोगों को मिला है प्रमोशन, पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर

इन नवप्रोन्नत सहायक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर में मौला राम, सहदेव भंडारी, कमलाकांत हजाम, दयानंद कुमार निषाद, पंकज कुमार, और अन्य का नाम शामिल है। ध्यान रहे कि लातेहार जिले के अलावा झारखंड के कुछ अन्य जिलों में भी पुलिस कर्मियों को प्रोमोशन मिला है। हाल ही में पाकुड़ जिले में 38 पुलिस कर्मियों के पद में वृद्धि की गई थी, जिससे पुलिस कर्मियों के बीच खुशी का माहौल बना था। प्रमोट होने वाले पुलिस कर्मियों का कहना है कि प्रमोशन मिलने से काम करने में नया जोश आ जाता है। 

 

ये भी पढ़ें...

झारखंड विधानसभा से पहले नाबार्ड ने दी 770 करोड़ की सौगात, इन प्रोजेक्ट को मंजूरी

कब मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त? CM हेमंत ने खुद किया इसका ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा