झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 36 पुलिस वालों को मिली Good News..पढ़ें डिटेल

झारखंड के लातेहार जिले में कई पुलिस कर्मियों को एएसआई में प्रोमोशन मिला है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव कुमार ने नवप्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को बैच प्रदान किया और उनके कार्य में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 13, 2024 11:34 AM IST

लातेहार(झारखंड)। इस साल के अंत में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, झारखंड के लातेहार जिले में कई पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जिले में आयोजित एक समारोह में कई पुलिस कर्मियों को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर प्रोमोशन मिला है।

कितने पुलिस कर्मियों का हुआ प्रमोशन?

Latest Videos

इस समारोह में 36 नवप्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा द्वारा बैच प्रदान किया गया। एसपी कुमार गौरव ने नवप्रोन्नत पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने आचरण और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाएं, विभाग के अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें और पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहें।

काफी दिनों से अटका था प्रमोशन

नवप्रोन्नत सहायक सब इंस्पेक्टरों में खुशी का माहौल था। एसपी ने कहा कि उन्हें एक ऐसा बदलाव लाना चाहिए, जो लातेहार पुलिस की छवि को और बेहतर बनाए। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि लंबे समय तक सेवा देने के बाद उन्हें प्रोमोशन मिला है, जो सभी के लिए खुशी का विषय है। उन्होंने कहा कि एसपी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर वे पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।

इन लोगों को मिला है प्रमोशन, पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर

इन नवप्रोन्नत सहायक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर में मौला राम, सहदेव भंडारी, कमलाकांत हजाम, दयानंद कुमार निषाद, पंकज कुमार, और अन्य का नाम शामिल है। ध्यान रहे कि लातेहार जिले के अलावा झारखंड के कुछ अन्य जिलों में भी पुलिस कर्मियों को प्रोमोशन मिला है। हाल ही में पाकुड़ जिले में 38 पुलिस कर्मियों के पद में वृद्धि की गई थी, जिससे पुलिस कर्मियों के बीच खुशी का माहौल बना था। प्रमोट होने वाले पुलिस कर्मियों का कहना है कि प्रमोशन मिलने से काम करने में नया जोश आ जाता है। 

 

ये भी पढ़ें...

झारखंड विधानसभा से पहले नाबार्ड ने दी 770 करोड़ की सौगात, इन प्रोजेक्ट को मंजूरी

कब मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त? CM हेमंत ने खुद किया इसका ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट। Maharashtra Jharkhand Election
Karwa Chauth 2024 पर ना करें ये 5 गलतियां, थाली सजाने में 6 चीजों का रखें ध्यान