ED ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिला था नोटों का भंडार

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।

Jharkhand Minister Alamgir Alam Arrested: Jharkhand Minister Alamgir Alam Arrested: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 6 मई को ही ED ने उनके निजी सचिव और उनके घरेलू सहायक के फ्लैट से 34 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की जब्ती की थी।आलमगीर आलम से ED ने 10 घंटे की पूछताछ की थी। इसके लिए ED आज बुधवार (15 मई) को सुबह से ही लगातार पूछताछ कर रही थी। इसके बाद सरकारी जांच एजेंसी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। 

बता दें कि ED ने रविवार (12 मई) को आलमगीर आलम को तलब किया था, जिसके बाद उन्हें 14 मई को रांची स्थित जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया था। वो ED के कहे अनुसार मंगलवार को पेश हुए। ED ने 10 घंटों तक मंत्री से सवाल-जवाब किया, लेकिन आखिरकार आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर छापा

एजेंसी ने पिछले हफ्ते मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के रांची स्थित घर पर छापा मारा था और वहां से 32 करोड़ रुपये से अधिक और अन्य परिसरों से 3 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त राशि बरामद की थी। लाल और जहांगीर आलम को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया और वर्तमान में वे ईडी की हिरासत में हैं।

ये भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: पहली बार 14 लोगों को मिले सार्टिफिकेट, जानें किसे मिल सकती है भारत की नागरिकता

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!