रांची 2016 सामूहिक मर्डर-सुसाइड केस: बहू के टॉर्चर से तंग आकर परिवार के 6 लोगों ने किया था सुसाइड, 7 साल बाद हुआ शॉकिंग खुलासा

रांची में 9 अक्टूबर, 2016 को हुए सामूहिक मर्डर-सुसाइड केस में पुलिस ने अब जाकर बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में 7 साल बाद परिवार की बहू को अरेस्ट किया गया है। आर्मी से रिटायर्ड डॉक्टर सुकांतो सरकार ने फैमिली के 6 सदस्यों के साथ सुसाइड कर ली थी।

रांची. झारखंड के रांची में 9 अक्टूबर, 2016 को हुए सामूहिक मर्डर-सुसाइड केस में पुलिस ने अब जाकर बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में 7 साल बाद परिवार की बहू को अरेस्ट किया गया है। घटना के मुताबिक,रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट के 10th फ्लोर के एक फ्लैट में रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड डॉक्टर सुकांतो सरकार ने अपनी फैमिली के 6 सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से सुसाइड कर ली थी। आरोप है कि सुकांतो सरकार की बहू मधुमिता सरकार ने उन्हें यौन शोषण, दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी।

रांची 2016 सामूहिक आत्महत्या केस का अपडेट

Latest Videos

पुलिस के अनुसार, बहू मधुमिता के टॉर्चर और धमकियों से परेशान होकर डॉ. सुकांतो सरकार ने अपनी पत्नी अंजलि सरकार, बेटा सुमित, सुमित की बेटी समित,भतीजा पार्थिव की पत्नी मौमिता और मौमिता की बेटी समिता को जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला था। फिर धारदार हथियार से खुद के शरीर पर कई बार वार कर आत्महत्या कर ली थी। सुकांतो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी।

झारखंड में डॉ. सुकांतो सरकार फैमिली मर्डर और सुसाइड की स्टोरी

पुलिस तब से लगातार केस की इन्वेस्टिगेशन में लगी थी। इस दौरान कई दस्तावेज हाथ लगे, जिनसे मधुमिता का दोष साबित हो सकता है। अब जाकर रांची पुलिस ने मधुमिता को डॉ. सरकार को हत्याओं और सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में अरेस्ट किया है।

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि डॉ. सुकांतो के छोटे बेटे सुमित की बहू मधुमिता शादी के बाद से ही ससुराल की पूरी प्रॉपर्टी हड़पना चाहती थी। इसी साजिश के तहत उसने पूरे परिवार पर कई गंभीर आरोपों में पुलिस में FIR दर्ज करा दी थी।

रांची 2016 सामूहिक मर्डर और सुसाइड केस, NGO की भूमिका

उसने एक NGO की मदद से ससुराल वालों को नोटिस तक पहुंचवा दिया था। पुलिस ने NGO की भूमिका भी तलाशी। पुलिस को सुकांतों के फ्लैट में एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें मधुमिता और नोएडा के एक NGO को इस कांड के लिए जिम्मेदार बताया था। कुछ सालों से मधुमिता पति सुमित से अलग होकर कोलकाता में रह रही थी।

यह भी पढ़ें

निकाह के बाद पहली बार अपने 30th बर्थ-डे पर फैजान की गोद में दिखीं गहना वशिष्ठ, धर्मांतरण पर किया चौंकाने वाला खुलासा

पुणे दर्शना पवार मर्डर मिस्ट्री: गर्लफ्रेंड कर गई MPSC में टॉप, पर बॉयफ्रेंड फेल हो गया, ट्रीट के बहाने किले पर ले गया और फिर?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts