लव जिहाद और मानव तस्करी: प्रेम जाल में फंसाकर शादी, 50 हजार में सौदा...विरोध पर खौफनाक अंजाम, पूर्व CM बाबू लाल मरांडी ने उठाए सवाल

झारखंड के साहिबगंज जिले में लव जिहाद और मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अरबाज आलम ने पहले सोशल मीडिया के जरिए आदिवासी युवती सुशीला को प्यार के जाल में फंसाया, शादी की और फिर उसे 50 हजार में बेचने के लिए सौदा करने लगा।

Contributor Asianet | Published : Mar 14, 2023 12:58 PM IST / Updated: Mar 14 2023, 06:29 PM IST

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले में लव जिहाद और मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अरबाज आलम ने पहले सोशल मीडिया के जरिए आदिवासी युवती सुशीला को प्यार के जाल में फंसाया, शादी की और फिर उसे 50 हजार में बेचने के लिए सौदा करने लगा। सुशीला को जानकारी हुई तो उसने विरोध किया तो आरोपी अरबाज ने अपने साथियों संग युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और कानून के आंखों में धूल झोंकने के लिए उसकी लाश को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। पुलिस ने वारदात को खुलासा किया तो सुनने वालों के होश उड़ गए।

11 जनवरी को घर से निकली फिर नहीं लौटी

26 वर्षीय सुशीला हांसदा साहिबगंज जिले के बरहेट इलाके के संजोरी गांव की रहने वाली थी। बीते साल 11 जनवरी को वह घर वालों को यह बताकर निकली थी कि वह अपनी सहेली प्रमिला के घर जा रही है। फिर वह घर नहीं लौटी, बल्कि उसकी अधजली लाश दुमका जिले के शिकारीपाड़ा इलाके के भुगतानडीह जंगल में मिली।

पहले भी एक शादी कर चुका था आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 महीनों तक पुलिस युवती के मौत की मिस्ट्री सुलझाने में लगी रही। जांच में पता चला कि युवती अपनी सहेली प्रमिला के घर कभी गई ही नहीं। सोशल मीडिया और कॉल डिटेल खंगाला गया तो सामने आया कि सुशीला 11 जनवरी को शिकारीपाड़ा स्थित एक किराए के कमरे में गई थी, जहां आरोपी अरबाज के अलावा प्रियंका सोरेन और सोहेल मौजूद थे। दो दिन सुशीला वहीं पर थी। आरोपी ने उससे शादी की थी। वह एक अन्य आदिवासी महिला मिसलता टुडू उर्फ रेहिना बीबी से भी शादी कर चुका था।

बेचने को कर रहा था सौदा, पोल खुली तो कर दी हत्या

वहीं पर अरबाज एक रात फोन पर किसी से सुशीला का सौदा कर रहा था। उसे बेचने के बदले वह 50 हजार रुपये मांग रहा था, फोन पर बात कर रहा व्यक्ति उसे 30 हजार रुपये ही देने की बात कर रहा था। यह बातचीत सुशीला ने सुन ली और विरोध जताया। अपनी पोल खुलते देख अरबाज ने साथियों के साथ मिलकर युवती ​की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को भुगतानडीह जंगल में ले जाकर पेट्रोल से जला दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अरबाज, मिसलता टुडू उर्फ रेहिना बीबी, प्रियंका सोरेन और साहिल को अरेस्ट किया है।

पूर्व सीएम ने क्या कहा?

झारखंड के पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मैं पहले से ही कह रहा हूं कि झारखंड का संथाल परगना क्षेत्र लव जिहादियों के लिए सबसे सेफ जोन बन रहा है। लव जिहाद के माध्यम से मानव तस्करी करने वाले 4 लोगों को अरेस्ट किया गया। साजिशों की यह जड़ें काफी गहरी हैं, लैंड और लव जिहाद के तार अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े हैं। सीएम हेमंत सोरेन जी, कम से कम अपने क्षेत्र को तो संभालिए।

सीएम के विधानसभा क्षेत्र की घटना

उन्होंने कहा कि पिछले साल मानव तस्कर अरबाज ने सीएम के विधानसभा क्षेत्र बरहेट की आदिवासी युवती सुशीला को प्रेम जाल में फंसा कर पहले उसका शोषण किया और फिर उसे बेच दिया, इसका विरोध करने पर पत्नी मिसलता टुडू के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को पेट्रोल छिड़क कर जला डाला था।

Share this article
click me!