मध्य प्रदेश के बालाघाट में विमान हादसा, ट्रेनी महिला पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत

Published : Mar 19, 2023, 07:00 AM ISTUpdated : Mar 19, 2023, 07:23 AM IST
Plane Accident

सार

मध्य प्रदेश के बालाघाट के जंगली इलाके में शनिवार को एक विमान क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में से एक महिला ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान का इस्तेमाल नए पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जा रहा था। हादसे में ट्रेनी महिला पालयट और इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई।

विमान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRAU) का था। विमान महिला पायलट की ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहा था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान बालाघाट के जंगली इलाके में गिरा था।

जलने से हुई दोनों पायलट की मौत
क्रैश होते ही विमान में आग लग गई थी, जिससे जलकर दोनों पायलट की मौत हो गई। विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ान भरी थी। मारे गए इंस्ट्रक्टर की पहचान मोहित ठाकुर के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं, ट्रेनी पायलट की पहचान बी. माहेश्वरी के रूप में हुई है।

पहाड़ी से धुंआ उठता देख पहुंचे गांव के लोग
विमान शनिवार दोपहर करीब 3:20 बजे क्रैश हुआ था। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान गिर गया था। विमान जहां गिरा वहां दोनों ओर पहाड़ हैं। पहाड़ी से धुंआ उठता देख पास के भक्कुटोला गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि विमान गिरा हुआ है और पायलट का शव जल रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आईजी संजय कुमार और एसपी समीर सौरभ मौके पर पहुंचे। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लांजी हॉस्पिटल भेजा गया।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने किया सीबीआई-ED का बचाव: गृह मंत्री बोले-अगर लग रहा पक्षपात किया जा रहा तो कोर्ट जाने से कौन रोक रहा आपको...

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गोंदिया के बिरसी एयरस्ट्रीप से नए पायलटों को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। अप्रैल 2017 में भी यहां से उड़ने वाला एक ट्रेन विमान बालाघाट जिले के लावणीपुरा गांव में गिरा था।

यह भी पढ़ें- कानून मंत्री के साथ समस्याओं में शामिल नहीं होना चाहता, कोई सिस्टम परफेक्ट नहीं होता, कॉलेजियम उपलब्ध सबसे बेस्ट तरीका: डीवाई चंद्रचूड़

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert