मध्य प्रदेश के बालाघाट में विमान हादसा, ट्रेनी महिला पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत

मध्य प्रदेश के बालाघाट के जंगली इलाके में शनिवार को एक विमान क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में से एक महिला ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान का इस्तेमाल नए पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जा रहा था। हादसे में ट्रेनी महिला पालयट और इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई।

विमान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRAU) का था। विमान महिला पायलट की ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहा था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान बालाघाट के जंगली इलाके में गिरा था।

Latest Videos

जलने से हुई दोनों पायलट की मौत
क्रैश होते ही विमान में आग लग गई थी, जिससे जलकर दोनों पायलट की मौत हो गई। विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ान भरी थी। मारे गए इंस्ट्रक्टर की पहचान मोहित ठाकुर के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं, ट्रेनी पायलट की पहचान बी. माहेश्वरी के रूप में हुई है।

पहाड़ी से धुंआ उठता देख पहुंचे गांव के लोग
विमान शनिवार दोपहर करीब 3:20 बजे क्रैश हुआ था। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान गिर गया था। विमान जहां गिरा वहां दोनों ओर पहाड़ हैं। पहाड़ी से धुंआ उठता देख पास के भक्कुटोला गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि विमान गिरा हुआ है और पायलट का शव जल रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आईजी संजय कुमार और एसपी समीर सौरभ मौके पर पहुंचे। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लांजी हॉस्पिटल भेजा गया।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने किया सीबीआई-ED का बचाव: गृह मंत्री बोले-अगर लग रहा पक्षपात किया जा रहा तो कोर्ट जाने से कौन रोक रहा आपको...

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गोंदिया के बिरसी एयरस्ट्रीप से नए पायलटों को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। अप्रैल 2017 में भी यहां से उड़ने वाला एक ट्रेन विमान बालाघाट जिले के लावणीपुरा गांव में गिरा था।

यह भी पढ़ें- कानून मंत्री के साथ समस्याओं में शामिल नहीं होना चाहता, कोई सिस्टम परफेक्ट नहीं होता, कॉलेजियम उपलब्ध सबसे बेस्ट तरीका: डीवाई चंद्रचूड़

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025