होली के दिन मध्य प्रदेश के दमो जिले में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दमो। मध्य प्रदेश के दमो जिले में एक गांव के लिए होली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। जिले के पटेरी इलाके में होली के दिन एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पटेरा थाना क्षेत्र में हुई घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी पांच घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां एक शख्स की मौत हो गई। सोमवार देर शाम को पटेरा से दमोह रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें हरपालपुरा और बेला के रहने वाले 5 लोग सवार थे। सोमवार देर शाम हुए हादसे के बाद राहगीरों के साथ गांव के आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई थी।
पढ़ें बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी के महासेतु का स्लैब गिरा, एक की मौत, कई लोग दबे
हरपालपुरा और बेला गांव में होली पर छाया मातम
होली के त्योहार पर मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां दो गांवों में होली की खुशियों को किसी की नजर लग गई। जिले के हरपुला और बेला गांव के पांच लोग होली के दिन पटेरा थाना क्षेत्र की ओर से जा रहे थे। बोलेरो गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इसमें तीन लोग हरपला गांव के रहने वाले थे जबकि दो लोग बेला गांव के थे। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें तीन लोगों की अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई जबकि दो का इलाज चल रहा है। दोनों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गाड़ी चालक और उसमे सवार लोगों ने शराब या कोई नशा तो नहीं कर रखा था। मृतकों के घर पर सूचना भेजवाने के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।