मप्र के नीमच में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रॉली में घुसी वैन, एक ही फैमिली के 3 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के नीचम में शनिवार(27 मई) तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा मनासा तहसील में रुपावास के समीप हुआ, जब तेज रफ्तार वैन खड़ी ट्रॉली में जा घुसी। 

Contributor Asianet | Published : May 27, 2023 4:46 AM IST / Updated: May 27 2023, 02:46 PM IST

नीमच. मध्य प्रदेश के नीचम में शनिवार(27 मई) तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा मनासा तहसील में रुपावास के समीप हुआ, जब तेज रफ्तार वैन खड़ी ट्रॉली में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर घायल हो गए। इनमें 8 साल का बच्चा भी शामिल है। एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर करना पड़ा है।

नीमच में सड़क हादसा, खड़ी ट्रॉली बनी दुर्घटना का वजह

शुरुआती जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 4-5 बजे के बीच मनासा मंदसौर रोड पर यह हादसा हुआ। वैन मंदसौर की तरफ से आ रही थी, तभी वो खड़ी ट्रॉली में घुस गई। घटना में देवरी खवासा के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, मरने वालों में 35 वर्षीय संदीप पाटीदार, 65 साल की सुशीला बाई पाटीदार और 32 वर्षीय जयंती बाई शामिल हैं। घायलों में 12 वर्षीय चेतना बाई, 10 साल का नयन, 35 वर्षीय पप्पू पाटीदार और 55 साल की कमला बाई हैं। माना जा रहा है कि वैन के ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने से यह हादसा हुआ। मारुति वैन में 7 लोग सवार थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मनासा अस्पताल भेजा गया।

नीमच में खड़ी ट्रॉली में घुसी मारुति वैन की शॉकिंग स्टोरी

पुलिस से मिली शुरुआत जानकारी के अनुसार, वैन में सवार परिवार किसी काम के सिलसिले में उज्जैन गया था। वे देर रात वहां से घर यानी मंदसौर जिले के देवरी खवासा के लिए निकले थे। हादसा इतना भयानक था कि लोग वैन में ही फंसकर रह गए। मौक पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और लाशों को कटर मशीन से वैन की बॉडी काटकर बाहर निकाला। हादसे के बाद स्थानीय लोग सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे और वैन में फंसे लोगों की मदद की।

यह भी पढ़ें

ओडिशा के एक्स हेल्थ मिनिस्टर नबा दास मर्डर मिस्ट्री: ASI को इतना गुस्सा क्यों आया कि सरेआम शूट कर दिया, चार्जशीट में क्या है?

1.50 लाख के मोबाइल के लिए बांध खाली करवाने वाले कांकेर के फूड इंस्पेक्टर की स्टाइल तो देखिए, महंगी गाड़ियां और कमर में पिस्टल

 

Share this article
click me!