गैंगस्टर और आतंकी संगठनों के कनेक्शन का पर्दाफाश होने के बाद आधी रात जबलपुर में हाईकोर्ट के वकील के यहां NIA की रेड

NIA ने पिछले दिनों मप्र के कई जिलों से गैंगस्टर और आतंकी संगठन के कनेक्शन के सिलसिले में कई संदिग्धों को पकड़ा था। माना जा रहा है कि यह छापा इसी का हिस्सा है। वैसे, इससे पहले HUT से जुड़े 16 संदिग्धों को पकड़ा गया था।

जबलपुर. NIA ने पिछले दिनों मप्र के कई जिलों से गैंगस्टर और आतंकी संगठन के कनेक्शन के सिलसिले में कई संदिग्धों को पकड़ा था। उनसे मिले अहम सुराग के बाद जांच एजेंसी ने जबलपुर में छापा मारा है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) की टीम ने 26-27 मई की दरमियानी रात जबलपुर में फॉरेन फंडिंग और अवैध हथियारों के इनपुट पर 13 जगहों पर रेड डाली है। दिल्ली और भोपाल से पहुंची टीम में 12 के करीब IPS और 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह रेड हाईकोर्ट के वकील ए. उस्मानी के घर की गई।

टीम रात करीब 11 बजे छापा मारने पहुंची। इस बीच घंटा घर और ओमती रोड के दोनों सिरों पर बैरिकेड लगा दिए गए थे। टीम ने किसी को भी वहां नहीं आने दिया। पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया था। NIA ने उस्मानी को हिरासत में लिया है।

Latest Videos

 एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात उनके घंटाघर, ओमती स्थित घर और ऑफिस पर रेड की थी। सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को पकड़ा गया है। कहा जा रहा है कि यह रेड विदेशी हथियार और जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश (JMB) टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की गई। NIA ने ओमती में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर पर भी छापा मारा। टीम ने रज्जाक के सहयोगी मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर भी छापा मारा। ओमती इलाके से NIA ने दो भाइयों मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद बिलाल को पकड़ा। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।

मप्र के कई शहरों से खालिस्तानियों का कनेक्शन

पिछले दिनों एनआईए ने मध्यप्रदेश के भिंड और बड़वानी जिले में छापा मारा था। भिंड जिले के गोहद से जितेंद्र उर्फ जीतू सरदार (28) को पकड़ा गया था। जितेंद्र के खाते में पंजाब और फिलीपींस के मनीला शहर से बड़ी मात्रा में लेन-देन किया गया था। बड़वानी में सिकलीगर के घर छापा पड़ा था। एनआईए को यहां से खालिस्तान समर्थकों, नक्सलियों और आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का इनपुट मिला था। उमर्ठी में एजेंसी ने श्याम उर्फ टोनी के घर छापा मारा था। श्याम के पिता अंतरसिंह अवैध हथियारों के मामले में जेल में है।

मध्य प्रदेश में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की गतिविधि और NIA की रेड

एक अन्य घटनाक्रम में खालिस्तानी संगठन से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी के अलावा मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने 9 मई को भोपाल और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई करके इस्लामिक आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर(HUT) से जुड़े 11 संदिग्धों को अरेस्ट किया था। जबकि पांच अन्य को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह मामला NIA को सौंप दिया गया था।

यह भी पढ़ें

MP और तेलंगाना से ISI जैसे संगठन HUT के 16 आतंकी अरेस्ट, भोपाल गैस त्रासदी एक्टिविस्ट का बेटा भी ले रहा था गोरिल्ला ट्रेनिंग

केरल के मलप्पुरम में 2 ट्रॉली बैग में टुकड़ों में मिली बिजनेसमैन की लाश, मिस्ट्री बनी होटल में साथ देखी गई 18 साल की लड़की

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!