NIA ने पिछले दिनों मप्र के कई जिलों से गैंगस्टर और आतंकी संगठन के कनेक्शन के सिलसिले में कई संदिग्धों को पकड़ा था। माना जा रहा है कि यह छापा इसी का हिस्सा है। वैसे, इससे पहले HUT से जुड़े 16 संदिग्धों को पकड़ा गया था।
जबलपुर. NIA ने पिछले दिनों मप्र के कई जिलों से गैंगस्टर और आतंकी संगठन के कनेक्शन के सिलसिले में कई संदिग्धों को पकड़ा था। उनसे मिले अहम सुराग के बाद जांच एजेंसी ने जबलपुर में छापा मारा है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) की टीम ने 26-27 मई की दरमियानी रात जबलपुर में फॉरेन फंडिंग और अवैध हथियारों के इनपुट पर 13 जगहों पर रेड डाली है। दिल्ली और भोपाल से पहुंची टीम में 12 के करीब IPS और 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह रेड हाईकोर्ट के वकील ए. उस्मानी के घर की गई।
टीम रात करीब 11 बजे छापा मारने पहुंची। इस बीच घंटा घर और ओमती रोड के दोनों सिरों पर बैरिकेड लगा दिए गए थे। टीम ने किसी को भी वहां नहीं आने दिया। पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया था। NIA ने उस्मानी को हिरासत में लिया है।
एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात उनके घंटाघर, ओमती स्थित घर और ऑफिस पर रेड की थी। सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को पकड़ा गया है। कहा जा रहा है कि यह रेड विदेशी हथियार और जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश (JMB) टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की गई। NIA ने ओमती में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर पर भी छापा मारा। टीम ने रज्जाक के सहयोगी मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर भी छापा मारा। ओमती इलाके से NIA ने दो भाइयों मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद बिलाल को पकड़ा। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।
मप्र के कई शहरों से खालिस्तानियों का कनेक्शन
पिछले दिनों एनआईए ने मध्यप्रदेश के भिंड और बड़वानी जिले में छापा मारा था। भिंड जिले के गोहद से जितेंद्र उर्फ जीतू सरदार (28) को पकड़ा गया था। जितेंद्र के खाते में पंजाब और फिलीपींस के मनीला शहर से बड़ी मात्रा में लेन-देन किया गया था। बड़वानी में सिकलीगर के घर छापा पड़ा था। एनआईए को यहां से खालिस्तान समर्थकों, नक्सलियों और आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का इनपुट मिला था। उमर्ठी में एजेंसी ने श्याम उर्फ टोनी के घर छापा मारा था। श्याम के पिता अंतरसिंह अवैध हथियारों के मामले में जेल में है।
मध्य प्रदेश में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की गतिविधि और NIA की रेड
एक अन्य घटनाक्रम में खालिस्तानी संगठन से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी के अलावा मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने 9 मई को भोपाल और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई करके इस्लामिक आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर(HUT) से जुड़े 11 संदिग्धों को अरेस्ट किया था। जबकि पांच अन्य को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह मामला NIA को सौंप दिया गया था।
यह भी पढ़ें