मप्र के शाजापुर में आधी रात बस और ट्राले की भीषण भिड़ंत में एक ही फैमिली के 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात करीब 3 बजे एक बस और ट्राले की बीच हुए भीषण भिड़ंत में एक ही फैमिली की 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात करीब 3 बजे एक बस और ट्राले की बीच हुए भीषण भिड़ंत में एक ही फैमिली की 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधवगढ़ से अहमदाबाद जा रही थी। मृतक UP के रहने वाले थे। ये लोग एक शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे के समय ये लोग बस में आगे की सीटों पर बैठे हुए थे। हादस की सूचना मक्सी पुलिस को गुरुवार सुबह 5 बजे लगी।

Latest Videos

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान के अनुसार, हादसे की सूचना पुलिस को करीब 2 घंटे बाद गुरुवार सुबह 5 बजे मिली थी। पुलिस तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। ट्राले से भिड़ने वाली बस शारदा ट्रेवल्स की (यूपी 75 एटी 4799) थी। वह पीछे से ट्राले में घुसी थी। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था।

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि कई यात्री सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। जो यात्री सुरक्षित थे, वे घायलों की मदद में जुटे थे। हादसे में तीन ने मौके पर ही मौत हो गई। एक की मौत जिला अस्पताल उज्जैन में हुई। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में रामजानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। उत्तर प्रदेश के गोरा भूपका का रहने वाला प्रजापति परिवार शादी समारोह में शामिल होने अहमदाबाद जा रहा था।

घायलों और अन्य ने पुलिस को बताया कि शायद ड्राइवर को नींद की झपकी आने से वो स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। बस में करीब 70 लोग सवार थे। सवारियों ने कहा कि ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। हादसे के समय यात्री सो रहे थे। जब जोरदार झटका लगा, तब उनकी नींद टूटी। हादसे के वक्त कइयों के सिर टकरा गए। एक यात्री हिमांशु अपने माता-पिता और बहन के साथ बस से अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे में उसकी बहन की मौत हो गई, जबकि मम्मी-पापा के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हैं।

यह भी पढ़ें

Shocking Suicide: रस्मों के दौरान मंडप में दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ खा लिया जहर-लड़के की मौत, वेंटिलेटर पर तड़प रही लड़की

20 साल की कामवाली ने दोगुने उम्र के फ्रेंड से फिजिकल रिलेशन बनाते हुए खींच लिए फोटो, फिर 50000 रुपए की किस्त बांध ली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh