बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर: काम सीखो और 10 हजार तक स्टाइपेंड पाओ, शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए आज बड़ी खबर आई है। शिवराज कैबिनेट ने बुधवार को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दे दी है। योजना के मुताबिक युवाओं को काम सिखाया जाएगा ओर उसके बदले उन्हें गवर्नमेंट की तरफ से स्टाइपेंड मिलेगा।

Rajkumar Upadhyay | Published : May 17, 2023 11:32 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए आज बड़ी खबर आई है। शिवराज कैबिनेट ने बुधवार को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दे दी है। योजना के मुताबिक युवाओं को काम सिखाया जाएगा ओर उसके बदले उन्हें गवर्नमेंट की तरफ से स्टाइपेंड मिलेगा। आईटीआई, 12वीं पास, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा इसका लाभ उठा सकते हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून से योजना की शुरुआत होगी। योजना के तहत 700 कार्यों को मंजूरी दी गई है। उमें इंजीनियरिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट, रेलवे, टूरिज्म एंड ट्रैवल, आईटीआई, सॉफ्टवेयर, बीमा, बैंकिग, सीएम, लेखा और अन्य काम के गुर सिखाए जाएंगे।

Latest Videos

बेरोजगारी भत्ता देना गलत

उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने से उनके हुनर का विकास नहीं होता है। यह गलत है, उसकी जगह उन्हें यदि काम सिखाया जाए और उसके बदले भुगता किया जाए तो स्थायी रोजगार की व्यवस्था हो सकती है।

क्या हैं पात्रता की शर्तें

सरकार की तरफ से ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत 1 लाख बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यदि बेरोजगारों की संख्या इससे भी ज्यादा होती है तो भी उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा। योजना में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवाओं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और शैक्षिक योग्यता सहित अन्य जानकारियां पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी। उन्हें मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए। उम्र की सीमा 18 से 29 साल के बीच रखी गई है। कम से कम 12 वीं या आईटीआई पास होना चाहिए।

किसे मिलेंगे कितने पैसे

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts