स्कूल बिल्डिंग के पास निकला 6 फीट लंबा अजगर, देखते ही देखते निगल गया सियार

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एज 6 फीट के अजगर ने 3 फीट का सियार निगल लिया था। वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।  

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले एक घटना सामने आई है। यहां एक 6 फीट के अजगर ने तीन फीट का सियार निगल लिया। आते जाते लोगों ने अजगर को देखा तो वन विभाग को सूचना दी। लोग इस बात से भी परेशान थे कि अजगर ने किसी जानवर को ही खाया है या इंसान के किसी बच्चे को तो अपना भोजन नहीं बना लिया है। 

अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
वन विभाग की टीम राहतगढ़ वन क्षेत्र में पहुंची और अजगर का सफल रेस्क्यू कर इसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। घटना राहतगढ़ ब्लाक के मीरखेड़ी गांव की है। यहां पुरानी हाईस्कूल बिल्डिंग के पीछे नाले में सुबह अजगर निकल आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे सियार को अजगर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। अजगर सियार को पूरा ही निगल चुका था इस दौरान कुछ लोगों ने देखा और वन विभाग को सूचना दे दी। सियार को निगलने के बाद अजगर वहीं नाले के किनारे सुस्त पड़ा था।

Latest Videos

पढ़ें शॉकिंग मामला: स्कूल में बच्चों के खाने में निकला 7 फीट का जिंदा कोबरा सांप

अजगर देखने जुट गई ग्रामीणों की भीड़
नाले के आसपास से लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई विशालकाय अजगर देखने के लिए रुक गया था। गांव में अजगर निकलने की सूचना पर सरपंच भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को अजगर से दूर रहने की चेतावनी दी और वन विभाग को सूचना दी। इस पर वन विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू करने के लिए तुरंत मीरखेड़ी पहुंची।

अजगर ने उगल दिया निगला हुआ सियार
अजगर को किसी तरह जब वन विभाग की टीम ने हिलाया तो उसने तुरंत ही निगला हुआ सियार उगल दिया। हालांकि तब तक सियार की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। इसके बाद वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित सेमरा मेडा वीट के जंगल में छोड़ दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh