स्कूल बिल्डिंग के पास निकला 6 फीट लंबा अजगर, देखते ही देखते निगल गया सियार

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एज 6 फीट के अजगर ने 3 फीट का सियार निगल लिया था। वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।  

Yatish Srivastava | Published : Oct 3, 2023 4:00 PM IST

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले एक घटना सामने आई है। यहां एक 6 फीट के अजगर ने तीन फीट का सियार निगल लिया। आते जाते लोगों ने अजगर को देखा तो वन विभाग को सूचना दी। लोग इस बात से भी परेशान थे कि अजगर ने किसी जानवर को ही खाया है या इंसान के किसी बच्चे को तो अपना भोजन नहीं बना लिया है। 

अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
वन विभाग की टीम राहतगढ़ वन क्षेत्र में पहुंची और अजगर का सफल रेस्क्यू कर इसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। घटना राहतगढ़ ब्लाक के मीरखेड़ी गांव की है। यहां पुरानी हाईस्कूल बिल्डिंग के पीछे नाले में सुबह अजगर निकल आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे सियार को अजगर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। अजगर सियार को पूरा ही निगल चुका था इस दौरान कुछ लोगों ने देखा और वन विभाग को सूचना दे दी। सियार को निगलने के बाद अजगर वहीं नाले के किनारे सुस्त पड़ा था।

Latest Videos

पढ़ें शॉकिंग मामला: स्कूल में बच्चों के खाने में निकला 7 फीट का जिंदा कोबरा सांप

अजगर देखने जुट गई ग्रामीणों की भीड़
नाले के आसपास से लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई विशालकाय अजगर देखने के लिए रुक गया था। गांव में अजगर निकलने की सूचना पर सरपंच भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को अजगर से दूर रहने की चेतावनी दी और वन विभाग को सूचना दी। इस पर वन विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू करने के लिए तुरंत मीरखेड़ी पहुंची।

अजगर ने उगल दिया निगला हुआ सियार
अजगर को किसी तरह जब वन विभाग की टीम ने हिलाया तो उसने तुरंत ही निगला हुआ सियार उगल दिया। हालांकि तब तक सियार की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। इसके बाद वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित सेमरा मेडा वीट के जंगल में छोड़ दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath