सार
यह हैरान करने वाला मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है। बच्चों के खाने की सामग्री में सात फीट लंबा कोबरा सांप निकला है और वह भी जिंदा। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया
बूंदी. राजस्थान में इन दिनों सांप और अजगर मिलने के कई मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बार जो केस आया वह बेहद गंभीर है। दरअसल बच्चों के खाने की सामग्री में सात फीट लंबा कोबरा सांप निकला है और वह भी जिंदा। उसे करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया गया और फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। यह सांप एक सरकारी स्कूल की किचन से निकला है और इस किचन में बच्चों के लिए बनने वाले खाने के पैकेट रखे रहते हैं। मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है।
जानिए कहां का है यह शर्मनाक मामला
दरअसल बूदी जिले के करवर इलाके में स्थित जरखोदा रोड पर आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जाता है। इसमें छोटे बच्चों को पढाया जाता है और उनका ख्याल रखा जाता है। साथ ही सरकार इन बच्चों के लिए जो मुफ्त भोजन भेजती है वह इनको खिलाया जाता है। कल सवेरे भी यही हुआ। समय पर आंगनबाडी केंद्र खुला और उसमें स्टाफ आ गया। उसके बाद आसपास रहने वाले छोटे बच्चों के परिजन अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में छोड़ गए। वहां पर बच्चों को पढ़ाने और भोजन कराने का काम शुरु हुआ।
पोषाहार का बैग खोला उसमें से जिंदा सांप निकला
केंद्र के ही एक कमरे को किचन बनाया हुआ था। किचन में ही पोषाहार के बोरे रखे हुए थे। आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करने वाली महिला स्टाफ जब किचन में खाना बनाने के लिए गई और वहां काम शुरु किया तो उसके बाद एक बोरे को खोला और उसमें से पोषाहार निकाला ताकि उसे पकाकर बच्चों को खिलाया जा सके। जैसे ही पोषाहार का बैग खोला उसमें से जिंदा सांप निकला जिसने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया। वह जान बचाकर भागी और उसके बाद किचन को बंद कर दिया। बाद में आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया और उसके बाद एक स्नेक कैचर को बुलाया गया। उसने आधा घंटे में सांप को काबू किया। जिस बोरे में सांप था उस बोरे में रखे पोषाहार का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।