इंदौर में 7वीं की छात्रा ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग, पिता स्कूल बस तक छोड़कर आए थे...

Published : Jun 18, 2024, 03:17 PM ISTUpdated : Jun 18, 2024, 03:22 PM IST
 Indore news

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर से शॉकिंग खबर है। जहां एक 7वीं की छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। पिता बच्ची को स्कूल जाने के लिए बस तक छोड़कर आए थे, लेकिन वो पास की बिल्डिंग पर पहुंची और छलांग लगा दी।

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 7वीं की छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि बच्ची ने दूसरी बिल्डिंग में जाकर मौत को गले लगाया। इस घटना से हर कोई हैरान है। मौके पर लोगों की भीड़ लगी है, वहीं पुलिस ने पहुंचकर शब कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पिता बच्ची को स्कूल जाने के लिए बस तक छोड़कर आए थे

दरअसल, यह शॉकिंग घटना मंगलवार सुबह इंदौर के लसूड़िया थाने में निपानिया इलाके की बताई जा रही है। बच्ची घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, पिता उसे गेट तक छोड़कर वापस लौट गए, लेकिन बच्ची स्कूल बस में नहीं जाकर पास की दूसरी बिल्डिंग में चली गई। वह लिफ्ट से 14वीं मंजिल तक पहुंची और छत से कूद गई।

बच्ची का सीसीटीवी आया सामने 

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लसूड़िया पुलिस के टीआई तारेश सोनी ने पूरा मामला बताया, फिलहाल मामले की जांच जारी है। कहीं इसमें कोई दूसरा एंगल तो नहीं, जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा-बच्ची की पहचान अंजलि अयमियार (13) के रूप में हुई है। वह जिस बिल्डिंग की से कूदी उसका सीसीटीवी चैक किया गया तो वह लिफ्ट में चढ़ते हुए दिखाई दे रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert