ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय खेलों में जीता रजत, CM डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

Published : Feb 08, 2025, 11:01 AM IST
Aishwary Pratap Singh Tomar

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐश्वर्य प्रताप सिंह को शूटिंग में रजत पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कवि प्रदीप की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके देशभक्ति गीतों को प्रेरणादायक बताया।

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (पुरुष) इवेंट में मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा रजत पदक प्राप्त करने पर बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शानदार प्रदर्शन से अर्जित उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के रत्न, कवि एवं गीतकार प्रदीप की जयंती पर उनका स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कवि प्रदीप के देशभक्ति गीत नव ऊर्जा का संचार करने वाले हैं। उनकी कृतियों का हर शब्द राष्ट्र सेवा की प्रेरणा और समर्पण को जीवंत कर आज भी सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर