कांग्रेस के कद्दावर नेता ने दिया बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Nov 03, 2023, 03:10 PM ISTUpdated : Nov 03, 2023, 03:16 PM IST
election news

सार

प्रदेश में कांग्रेस के ​एक कद्दावर नेता ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर सीटों के बंटवारे के आरोप भी लगाए हैं।

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है।

 

जीतने लायक प्रत्याशी को देना था ​टिकट

मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए इस्तीफे में प्रेमचंद्र गुड्डू ने बताया कि वे कांग्रेस से दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें पार्टी में तवज्जो नहीं दी गई। जबकि पार्टी भी जीतने लायक प्रत्याशियों को ही टिकट देना चाहती थी।

 

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर लगाए ये आरोप

उन्होंने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। जिसका लाभ उठाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा आपस में टिकटों का बंटवारा कर लिया गया। उन्होंने अपने समर्थकों को टिकट बांट दिए हैं। उन्होंने अपनों को ​टिकट बांटने के चक्कर में इस बात का ध्यान भी नहीं रखा कि जीतने लायक कौन प्रत्याशी है।

यह भी पढ़ें :  भाजपा के कद्दावर नेताओं पर नजर रखने कांग्रेस ने तैनात किए 12 तेज तर्राट प्रवक्ता, कंट्रोल रूम भी बनाया, देखें लिस्ट

विधायक और सांसद रहने के बावजूद नहीं दिया टिकट

प्रेमचंद गुड्डू ने अपने द्वारा लिखे गए इस्तीफे में लिखा कि मैंने रतलाम जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलोट विधानसभा सीट से टिकट मांगा था। मैं इसी विधानसभा सीट का पूर्व विधायक रह चुका हूं। मैं उज्जैन संसदीय क्षेत्र का सांसद भी रह चुका हूं। इसी के साथ कांग्रेस द्वारा जो सर्वे किया गए था, उसमें भी रिपोर्ट मेरे अनुकूल आई थी। इसके बावजूद मुझे पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया। जिससे मैंने पार्टी की सदस्यता छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों का आतंक, हत्या कर स्कूल में फेंका शव, पर्चे चिपकाकर दी चेतावनी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert