एमपी में नक्सलियों ने एक व्यक्ति को मारकर उसका शव गांव के स्कूल के पास फेंका है। उन्हें एक पर्चा चिपकाकर लोगों को बड़ी चेतावनी भी दी है।
बालाघाट. विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में नक्सलियों ने आतंक मचा दिया है। उन्होंने एक व्यक्ति को मारकर उसका शव स्कूल परिसर में फेंक दिया और पर्चा चिपकाकर लोगों को चेतावनी दी है कि कोई उनके आड़े आया तो उसे भी मार दिया जाएगा।
स्कूल के पास फेंका शव
घटना मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी तहसील क्षेत्र में आने वाले ग्राम भक्कूटोला की है। यहां नक्सलियों ने शंकरलाल पंद्रे नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। इसके बाद नक्सलियों ने शव को गांव के स्कूल के समीप लाकर फेंक दिया।
नक्सलियों ने चिपकाया पर्चा
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या मुखबिर समझकर की है। जो उनके द्वारा चिपकाए गए पर्चे से साफ नजर आ रहा है। उन्होंने उसमें लिखा है कि गांव वाले पुलिस का मुखबिर बनकर अपनी जान जोखिम में नहीं डालें, उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर कोई भी पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी उनके संबंध में देगा तो उसका भी यही हाल होगा।
यह भी पढ़ें : राजनीति में जय वीरू और गब्बर की एंट्री, एक दूसरे को चोर और डाकू बोल रहे भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेता
नक्सलियों ने ये पर्चा जीआरबी डिविजन कमेटी के नाम से चस्पा किया है। जिसमें लिखा है कि मुखबिरी करने वाले को मृत्युदंड दिया जाएगा। उसके परिवार वालों को भी यही सजा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : भाजपा के कद्दावर नेताओं पर नजर रखने कांग्रेस ने तैनात किए 12 तेज तर्राट प्रवक्ता, कंट्रोल रूम भी बनाया, देखें लिस्ट