भाजपा के कद्दावर नेताओं पर नजर रखने कांग्रेस ने तैनात किए 12 तेज तर्राट प्रवक्ता, कंट्रोल रूम भी बनाया, देखें लिस्ट

Published : Nov 02, 2023, 09:48 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 09:53 PM IST
bjp news

सार

भाजपा के कद्दावर प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए कांग्रेस ने तेज तर्राट प्रवक्ताओं को तैनात किया है। ताकि वे उनकी हर गति​विधि पर नजर रख सकें।

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक दर्जन से अधिक ऐसी विधानसभा सीट है। जहां भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री चुनावी मैदान में खड़े हैं। इन सीटों पर उन्हें हराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि ये नेता कई सालों से इन सीटों पर लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस कारण इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कांग्रेस ने तेज तर्राट मीडिया प्रवक्ताओं को तैनात किया है।

 

पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने 12 तेज तर्राट प्रवक्ताओं को मीडिया प्रभारी के रूप में तैनात किया है। ये प्रवक्ता भाजपा प्रत्याशी की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और उनके खिलाफ व कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे। इसी के साथ कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। जहां से प्रत्येक विधानसभा सीट पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता, मंत्री की बेटी सहित पूर्व विधायक को बड़ा झटका, रिटर्निंग अधिकारी ने ​ निरस्त किए नामांकन

 

इन 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने तैनात किए हैं तेज तर्राट प्रवक्ता।

1.बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं। यहां कांग्रेस ने प्रभारी प्रवक्ता के रूप में निर्मल पुरोहित को तैनात किया है।

2.दिमनी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने प्रभारी प्रवक्ता के रूप में अजीत सिंह भदौरिया को तैनात किया है।

3. इंदौर 1 विधानसभा सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से प्रभारी प्रवक्ता के रूप में अमित चौरसिया को तैनात किया है।

4. खुरई विधानसभा सीट पर मंत्री भूपेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। यहां प्रभारी प्रवक्ता के रूप में अवनीश बुंदेला को तैनात किया है।

5. निवास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं। यहां प्रभारी प्रवक्ता के रूप में शहरयार खान को तैनात किया है।

6. दतिया विधानसभा सीट पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। उन पर नजर रखने के लिए कांग्रेस ने प्रवक्ता के रूप में धर्मेंद्र शर्मा को तैनात किया है।

7. सीधी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद रीति पाठक चुनाव लड़ रही है। उन पर नजर रखने के लिए प्रभारी प्रवक्ता के रूप में रवि वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है।

8. जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद राकेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। यहां प्रभारी प्रवक्ता के रूप में प्रवीण धौलपुरे को तैनात किया है।

9. गोहद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य चुनाव लड़ रहे है। यहां प्रभारी प्रवक्ता स्वदेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है।

10. नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर कांग्रेस ने प्रभारी प्रवक्ता के रूप में कुंदन पंजाबी को तैनात किया है।

11. गाडरवारा विधानसभा सीट पर कद्दावर नेता राव उदयप्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उन पर नजर रखने के लिए कांग्रेस ने राजकुमार केलू उपाध्याय को प्रभारी प्रवक्ता के रूप में तैनात किया है।

12. सतना में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद गणेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर प्रभारी प्रवक्ता के रूप में उपेंद्र मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी है।

 

यह भी पढ़ें :  1 वोट से हुई थी हार जीत, भाजपा-कांग्रेस ने महिला के टक्कर में उतारी महिला प्रत्याशी

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी