चुनावी मैदान में उतरी भाजपा, एमपी में केंद्रीय मंत्रियों की सभा, कांग्रेस की गाड़ी पर पथराव

भाजपा की सरकार बनाने के लिए अब नेता से लेकर मंत्री तक सभी जुट गए हैं आज मध्यप्रदेश के अलग.अलग जिलों में केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की सभाएं है।

भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनावी जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। भाजपा नेता और कई केंद्रीय मंत्री गुरुवार को मध्यप्रदेश के अलग.अलग जिलों में पहुंचकर मतदाताओं को अपनी पार्टी की तरफ आकर्षित करने में जुट गए हैं। इन जनसभाओं के दौरान पैदल जनसम्पर्क और रोड शो भी होंगे। ताकि जनता के बीच पहुंचकर मंत्री लोगों से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील कर सकें।

.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दोपहर करीब 3.15 बजे मंडला जिले की बिछिया विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी के साथ वे शाम करीब 5 बजे मंडला विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

Latest Videos

.केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज दोपहर 12.15 बजे मध्यप्रदेश के शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लड़ावउ में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब2 बजे रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम बरौदा में भी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंदसौर जिले के ग्राम दलौदा में नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

.चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मैदान में कूद पड़े हैं। वे सुबह सतना जिले में स्थित मैहर माताजी के दर्शन करने पहुंचे। फिर वहीं रोड शो में जनता के बीच पहुंचे। वे दोपहर 1 बजे सागर जिले की सुरखी विधानसभा में स्थित जयसिंह नगर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.55 पर रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र में स्थित गैरतगंज में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बदनावर जिला धार में स्थित बिडवाल विधानसभा में शाम 05.30 बजे आमसभा को संबो​धित करेंगे। वे रात को भी जनसभा को संबोधित करने के लिए इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्थित कंपेल में जनता को संबोधित करेंगे।

.जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी आज दोपहर अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा में संबोधित करने के बाद दोपहर 1.30 बजे मुंगावली विधानसभा के ग्राम सहराई में संबोधित करेंगे। यहां से वे दोपहर करीब 3 बजे दतिया जिले के ग्राम बसई में जनसभा को संबोधित कर शाम करीब 4.30 बजे विदिशा के बागरोद में जनता को संबोधित करेंगे।

.आज पूर्व् सीएम कमलनाथ के गढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद हैं। वे दोपहर 1 बजे मीडिया से चर्चा के बाद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर शाम 4 बजे जबलपुर में एक बैठक में शामिल होकर शाम 7 बजे भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा में जनसम्पर्क करेंगे।

.जनसभाओं के इस दौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पीछे नहीं है। वे नीमच जिले की मनासा विधानसभा में सबोधित करने के बाद दोपहर 1 बजे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कांग्रेस उम्मीद्वार की गाड़ी पर हमला

मध्यप्रदेश के सतना जिले में देर रात चित्रकूट विधायक और कांग्रेस उम्मीद्वार नीलांशु चतुर्वेदी की गाड़ी पर पथराव हुआ है। कुछ लोगों ने चलती गाड़ी पर पिंडरा और मझगवा गांव के बीच स्थित मिचकुरिन गांव में अचानक पथराव कर दिया। रात का समय होने के कारण पथराव किसने किया ये पता नहीं चल पाया है। लेकिन जनसम्पर्क से लौट रही दो फोरव्हीलर गा​ड़ियों के कांच फूटे हैं। हालांकि हमले के दौरान किसी को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए पथराव करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है। जिसमें आरोपी संदीप चौधरी 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। वह ट्रक चालक है जो नशे में धुत होकर हर आनेजाने वाले वाहनों पर पत्थर फेंक रहा था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम