MP की एंग्रीवुमेन का हाईप्रोफाइल ड्रामा: थाने के बाहर उड़ाए 500-500 के नोट-नहीं चाहिए लाड़ली बहना योजना के पैसे, Watch Video

Published : Jun 16, 2023, 07:34 AM ISTUpdated : Jun 16, 2023, 07:35 AM IST
Angry woman from Neemuch,

सार

मध्य प्रदेश के नीमच की पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगाकर एक महिला ने थाने के बाहर जमकर ड्रामा किया। उसने पुलिसवालों को गरियाते हुए 500-500 के नोट हवा में उड़ाए। उसने मप्र सरकार की लाड़ली बहना योजना पर भी सवाल उठाए।

नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच की एक महिला ने पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगाकर थाने के बाहर जमकर ड्रामा किया। उसने पुलिसवालों को गरियाते हुए 500-500 के नोट हवा में उड़ाए। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। ट्रैफिक अस्तव्यस्त हो गया। महिला का कहना था कि उसका बेटा मारपीट करता है, लेकिन पुलिस शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कार्रवाई के एवज में रिश्वत मांग रही है।

मप्र में महिला का हाईप्रोफाइल ड्रामा और लाड़ली बहना योजना

शांति बाई नामक महिला गुरुवार(15 जून) की रात गुस्से में कैंट थाने पहुंची थी। वहां पहुंचते ही वो चिल्लाने लगी। पुलिस को बुरा-भला कहने लगी। महिला का कहना है कि उसने अपने बेटे के खिलाफ महिला थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उस पर ध्यान नहीं दे रही है। महिला ने आरोप लगाया कि शिकायत पर कार्रवाई के बदले पुलिस उससे रिश्वत मांग रही है।

इस बीच महिला ने करीब 25 हजार के 500-500 के नोट हवा में उड़ा दिए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया।

स्कूटी से पहुंची महिला साथ में डंडा लेकर आई थी। उसने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर पटक दी और चिल्लाना शुरू कर दिया। इस बीच मीडिया ने सवाल पूछे, तो उसने एक सवाल के जवाब में मप्र सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा कि उसे 1000 रुपए की जरूरत नहीं है।

नीमच में महिला का हाई्प्रोफाइल ड्रामा और पुलिस की वर्किंग

कैंट थाने के बाहर हंगामा करने वाली शांति बाई एनसीसी से रिटायर्ड हैं। उनका बेटा आशीष लोट डांस टीचर है। मां-बेटे के बीच अकसर विवाद होता रहता है। महिला ने 6 महीने पहले कैंट थाने में बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए।

हालांकि महिला की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठने लगे हैं। उसे अकसर किसी न किसी विभाग में झगड़ते देखा जा सकता है। एक बार कोर्ट में उसने एक पुलिसकर्मी को चांटा तक मार दिया था। कैंट थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह के मुताबिक, महिला की शिकायत पर 6 महीने पहले मारपीट का केस दर्ज किया गया था। यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें

मीरा रोड मर्डर मिस्ट्री: लिव इन पार्टनर को मारने के बाद Killer मनोज साने ने लाश के कपड़े उतारकर उसके साथ सेल्फी तक खींची थी

ट्रक ड्राइवरों को धौंस दिखाते शराबी पुलिसवाले को पब्लिक ने धुन दिया, FIR हुई, तो वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert