सार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की क्रूर तरीके से हत्या करने वाले आरोपी मनोज साने(56) से पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज़ खुल रहे हैं। हालांकि आरोपी पुलिस को किस्से-कहानियां सुनाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की क्रूर तरीके से हत्या करने वाले आरोपी मनोज साने(56) से पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज़ खुल रहे हैं। आरोपी इतना शातिर है कि वो पुलिस को तरह-तरह के किस्से-कहानियां सुनाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
उसका कहना है कि वो नपुंसक(Impotent) है। जबकि इससे पहले उसने खुद को एड्स होने की बात कही थी। आरोपी ने यह भी कहा कि उसने सरस्वती को मारने के बाद उसकी लाश के साथ न्यूड सेल्फी भी ली थी। इस बीच आरोपी की कस्टडी 16 जून को खत्म हो रही है।
मीरा रोड लिव इन पार्टनर मर्डर मिस्ट्री, न्यूड सेल्फी और किलर
मीरा रोड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने की दिशा में पुलिस लगातार इन्वेस्टिगेशन में जुटी है। सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि आरोपी किसी भी तरह से बच नहीं सके। आरोपी मनोज ने पुलिस की पूछताछ में एक चौंकाने वाली बात बताई। उसने कहा कि सरस्वती को मारने के बाद उसने कपड़े उतारकर न्यूज सेल्फी भी ली थी। पूछताछ के दौरान आरोपी अजीब बर्ताव कर रहा है। वे खुद को मनोविकृत(psychopath) और सनकी भी मानता है।
ठाणे लिव इन मर्डर मिस्ट्री के शॉकिंग फैक्ट्स
56 वर्षीय आरोपी मनोज साने के मोबाइल से भी कई राज़ सामने आ चुके हैं। वो कई डेटिंग ऐप के जरिये महिलाओं से संपर्क करके सेक्स करता था। वो पोर्न वेबसाइट पर भी एक्टिव रहता था। उसके मोबाइल से अश्लील तस्वीरें मिली हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से सरस्वती और उसके बीच कलह होती थी।
मीरा भायंदर जोन के DCP जयंत भजबले के मुताबिक, मनोज ने हत्या करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने क्राइम सीन से इलेक्ट्रिक आरी, चाकू और कीटनाशक बरामद किया है। लाश के टुकड़ों से मृतका सरस्वती वैद्य का DNA भी मैच कर गया है।
मुंबई सरस्वती वैद्य मर्डर क्या है?
आरोपी मनोज साने ने अपनी 32 वर्षीय लिव इन पार्टनर सरस्वती का मर्डर करके उसके लाश के टुकड़े प्रेशर कुकर में उबालकर स्ट्रीट डॉग्स तक को खिलाए थे। उसने पेड़ काटने वाली कटिंग मशीन चेनशॉ(chainsaw) से सरस्वती की लाश के टुकड़े किए थे।
मनोज ने 3 जून की रात 10-12 बजे के बीच सरस्वती की हत्या की थी। लेकिन 7 जून को पड़ोसियों को शक होने पर पुलिस को जानकारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें