
Anuppur Murder Case: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक सनसनीखेज मर्डर सामने आया है। 60 वर्षीय भैयालाल रजक की हत्या उसके घर पर हुई और शव बोरे, कंबल, रस्सियों और साड़ियों में लपेटकर कुएँ में फेंक दिया गया। यह घटना पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैला गई। पुलिस ने जांच के बाद तीसरी पत्नी मुन्नी, उसके प्रेमी लल्लू कुशवाहा और मजदूर साथी धीरज को गिरफ्तार कर लिया।
भैयालाल रजक की पहली शादी असफल रही और दूसरी शादी में संतान नहीं हुई। इसके बाद उसने तीसरी शादी मुन्नी उर्फ़ विमला रजक से की। शादी के कुछ समय बाद मुन्नी का संबंध लल्लू कुशवाहा नामक प्रॉपर्टी डीलर से बन गया। पैतृक जमीन और प्रॉपर्टी के सौदों के बहाने लल्लू अक्सर घर आता-जाता था। प्रेम और प्रॉपर्टी के लालच में मुन्नी ने अपने पति को मारने की योजना बनाई।
30 अगस्त की रात, भैयालाल अपने घर पर अकेले सो रहा था। मुन्नी, लल्लू और धीरज ने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे और कंबल में लपेटा, रस्सियों और साड़ियों से बांधकर कुएं में फेंक दिया। यह तरीका देखकर ही इलाके के लोग और पुलिस दंग रह गए।
सबसे पहले शव भैयालाल की पूर्व पत्नी ने देखा। कुएँ में तैरता शव देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव के पास उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया।
पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों मुन्नी, लल्लू और धीरज को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि हत्या का मूल कारण प्रेम और पैतृक संपत्ति की लालच थी। मुन्नी और लल्लू ने मिलकर यह खौफनाक योजना अंजाम दी।
हत्या का कारण प्रेम और पैतृक संपत्ति की लड़ाई सामने आया। मुन्नी और लल्लू ने मिलकर इस खौफनाक योजना को अंजाम दिया। यह केस दिखाता है कि कैसे लालच और अवैध संबंध इंसान को अपराध की ओर ले जाते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।