Archana Tiwari Missing Update: नया मोबाइल, नया नंबर और लव स्टोरी का राज़, किसने लिखी फरारी की स्क्रिप्ट?

Published : Aug 20, 2025, 09:58 AM IST
Archana Tiwari Case

सार

Archana Tiwari Case Live: भोपाल अधिवक्ता की गुमशुदगी केस में नया मोड़-फेसबुक फ्रेंड से लव अफेयर का खुलासा। 12 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से बरामद, पुलिस की पूछताछ जारी। क्या ये सिर्फ लव स्टोरी है या कोई बड़ी साजिश?

Archana Tiwari Missing Case: भोपाल से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई अधिवक्ता अर्चना तिवारी केस (Archana Tiwari Case Live) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। 28 वर्षीय अर्चना तिवारी, जो कटनी जिले की रहने वाली हैं और इंदौर में रहकर ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त को अचानक गायब हो गईं। वह रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए इंदौर से कटनी जा रही थीं, लेकिन रास्ते में नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। अब 12 दिन बाद इस गुमशुदगी की गुत्थी में नया मोड़ आया है। पुलिस ने अर्चना को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकलां इलाके में नेपाल बॉर्डर से सुरक्षित बरामद कर लिया है।  

क्या फेसबुक फ्रेंड बना रहस्यमयी लव अफेयर की वजह?

सूत्रों के मुताबिक, अर्चना तिवारी का शुजालपुर निवासी युवक से लव अफेयर था। गायब होने से पहले उन्होंने एक नया मोबाइल और नया नंबर खरीदा था। इसी नंबर से वह युवक के संपर्क में थीं। यह संपर्क इतने गुप्त तरीके से हुआ कि परिवार और पुलिस दोनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। यही कारण है कि उनकी गुमशुदगी मामले ने शुरुआत से ही रहस्य का रूप ले लिया।

ट्रेन से गायब होकर नेपाल बॉर्डर तक कैसे पहुंचीं?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि अर्चना भोपाल से होते हुए नेपाल बॉर्डर तक कैसे पहुंच गईं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनकी यात्रा के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह अपनी मर्जी से गईं या किसी दबाव में।

यह भी पढ़ें… अर्चना तिवारी मिसिंग केस: 14 दिन बाद मां के पास आया फोन, कांस्टेबल संदिग्ध, लोकेशन बनी पहेली

पुलिस पूछताछ में क्या खुलेंगे नए राज़?

रेलवे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने अर्चना की बरामदगी की पुष्टि की है। फिलहाल उन्हें भोपाल लाकर जीआरपी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह पूछताछ बेहद संवेदनशील है और इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। पुलिस अभी तक आधिकारिक बयान देने से बच रही है, लेकिन संभावना है कि जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।

लव स्टोरी या किसी बड़ी साजिश की शुरुआत?

मामले की गहराई में जाने पर साफ होता है कि यह महज़ एक गुमशुदगी का केस नहीं है, बल्कि इसके पीछे प्यार, रहस्य और शक का संगम है। क्या अर्चना ने अपने लव अफेयर के चलते घरवालों से दूर जाने का फैसला किया या किसी बड़े षड्यंत्र में फँसी? यह अब पुलिस की जांच का विषय है।

लेटेस्ट अपडेट: भोपाल में पूछताछ जारी

ताज़ा जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम अर्चना को लेकर भोपाल पहुंच चुकी है। आज दिन में जीआरपी द्वारा मीडिया के सामने इस मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है। अर्चना तिवारी केस का सच सामने आने के बाद यह साफ होगा कि उनकी गुमशुदगी के पीछे सिर्फ़ लव अफेयर की कहानी है या कोई गहरी साजिश।

यह भी पढ़ें…Nepal Border से मिली MP की वकील अर्चना तिवारी-पुलिस ढूंढ रही 12 दिन का हिसाब, जानें सच

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा