
Archana Tiwari Case Latest Update: मध्य प्रदेश की महिला वकील और सिविल जज बनने की इच्छुक अर्चना तिवारी, जो नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थीं, आखिरकार 12 दिनों बाद मिल गई हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस ने बरामद किया है। यह बरामदगी कई सवालों को जन्म देती है – क्या यह अपहरण था, खुद की योजना या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?
भोपाल के रानी कमलापति थाना जीआरपी ने लगातार तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार भारत-नेपाल सीमा से सटे लखीमपुर खीरी में अर्चना को खोज निकाला। इस दौरान पुलिस ने कई स्टेशनों पर सीसीटीवी खंगाले और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिसकी आखिरी जानकारी इटारसी स्टेशन तक ही मिल पाई थी।
अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुईं लेकिन वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचीं। परिजनों ने तुरंत गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। सवाल ये है कि आखिर 29 वर्षीय वकील ट्रेन से अचानक कैसे लापता हो गईं और बिना सुराग के 12 दिन कहां रहीं?
यह भी पढ़ें… इंदौर से निकली, भोपाल में लोकेशन, उमरिया में बैग-कहां गई सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर के पास तक कैसे पहुंचीं? क्या उन्हें जबरन ले जाया गया, या उन्होंने खुद ऐसा कदम उठाया? पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम का राज़ सामने आएगा।
एसपी (रेलवे) राहुल कुमार लोढ़ा ने पुष्टि की कि जीआरपी जवानों ने 12 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद अर्चना को ढूंढ निकाला। अब पुलिस उन्हें भोपाल ला रही है और बयान दर्ज करने के बाद घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आएगी। सवाल यह भी है कि एक प्रैक्टिसिंग वकील और सिविल जज की तैयारी कर रही युवती अचानक लापता क्यों हुई?
अर्चना का मोबाइल फोन इटारसी स्टेशन के बाद अचानक बंद हो गया, जिससे पुलिस के लिए तलाश मुश्किल हो गई। क्या फोन जानबूझकर बंद किया गया था, या किसी और ने उसे गायब किया?
यह भी पढ़ें… अर्चना तिवारी मिसिंग केस: 14 दिन बाद मां के पास आया फोन, कांस्टेबल संदिग्ध, लोकेशन बनी पहेली
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।