Nepal Border से मिली MP की वकील अर्चना तिवारी-पुलिस ढूंढ रही 12 दिन का हिसाब, जानें सच

Published : Aug 20, 2025, 09:29 AM IST
Train missing woman Archana Tiwari

सार

Mystery Continues: MP की वकील अर्चना तिवारी, जो नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हो गई थीं, 12 दिन बाद नेपाल बॉर्डर पर लखीमपुर खीरी से बरामद हुईं। पुलिस अब भोपाल ला रही है। पूछताछ से ही सामने आएगा-क्या यह अपहरण, षड्यंत्र या खुद की प्लानिंग थी?

Archana Tiwari Case Latest Update: मध्य प्रदेश की महिला वकील और सिविल जज बनने की इच्छुक अर्चना तिवारी, जो नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थीं, आखिरकार 12 दिनों बाद मिल गई हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस ने बरामद किया है। यह बरामदगी कई सवालों को जन्म देती है – क्या यह अपहरण था, खुद की योजना या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?

12 दिन बाद आखिर कहां से मिलीं अर्चना तिवारी?

भोपाल के रानी कमलापति थाना जीआरपी ने लगातार तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार भारत-नेपाल सीमा से सटे लखीमपुर खीरी में अर्चना को खोज निकाला। इस दौरान पुलिस ने कई स्टेशनों पर सीसीटीवी खंगाले और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिसकी आखिरी जानकारी इटारसी स्टेशन तक ही मिल पाई थी।

नर्मदा एक्सप्रेस से गायब होने की गुत्थी क्यों बनी रहस्यमय?

अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुईं लेकिन वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचीं। परिजनों ने तुरंत गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। सवाल ये है कि आखिर 29 वर्षीय वकील ट्रेन से अचानक कैसे लापता हो गईं और बिना सुराग के 12 दिन कहां रहीं?

यह भी पढ़ें… इंदौर से निकली, भोपाल में लोकेशन, उमरिया में बैग-कहां गई सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी?

नेपाल बॉर्डर तक पहुंचने के पीछे क्या है राज़?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर के पास तक कैसे पहुंचीं? क्या उन्हें जबरन ले जाया गया, या उन्होंने खुद ऐसा कदम उठाया? पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम का राज़ सामने आएगा।

क्या यह अपहरण था या खुद की योजना?

एसपी (रेलवे) राहुल कुमार लोढ़ा ने पुष्टि की कि जीआरपी जवानों ने 12 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद अर्चना को ढूंढ निकाला। अब पुलिस उन्हें भोपाल ला रही है और बयान दर्ज करने के बाद घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आएगी। सवाल यह भी है कि एक प्रैक्टिसिंग वकील और सिविल जज की तैयारी कर रही युवती अचानक लापता क्यों हुई?

आखिरी लोकेशन और मोबाइल का सुराग क्यों रह गया अधूरा?

अर्चना का मोबाइल फोन इटारसी स्टेशन के बाद अचानक बंद हो गया, जिससे पुलिस के लिए तलाश मुश्किल हो गई। क्या फोन जानबूझकर बंद किया गया था, या किसी और ने उसे गायब किया?

अर्चना तिवारी से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट

  • अर्चना तिवारी को पुलिस सुरक्षित बरामद कर चुकी है।
  • उन्हें पूछताछ के लिए भोपाल लाया जा रहा है।
  • पुलिस बयान के आधार पर पूरी गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।
  • परिवार अब भी सदमे और चिंता में है कि आखिर इन 12 दिनों में क्या हुआ।

यह भी पढ़ें… अर्चना तिवारी मिसिंग केस: 14 दिन बाद मां के पास आया फोन, कांस्टेबल संदिग्ध, लोकेशन बनी पहेली

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील
इंदौर-रतलाम के स्कूल बने देश में नंबर 1, NEP 2020 लागू करने में सबसे आगे MP