
Katni Archana Tiwari Search Operation: इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी की अर्चना तिवारी रक्षाबंधन पर घर लौटते समय नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। भोपाल में उनकी लास्ट लोकेशन, नर्मदापुरम में देखे जाने के दावे और उमरिया में मिला बैग इस केस को और उलझा रहा है।
कटनी मंगलनगर निवासी 26 वर्षीय अर्चना तिवारी, इंदौर के एक हॉस्टल में रहकर सिविल जज बनने की तैयारी कर रही थीं। 7 अगस्त की शाम वह इंदौर स्टेशन से नर्मदा एक्सप्रेस (18233) के B3 कोच में बर्थ नंबर 3 पर बैठकर कटनी के लिए रवाना हुईं। अगले दिन सुबह ट्रेन कटनी साउथ पहुंची, लेकिन अर्चना वहां नहीं उतरीं।
CCTV फुटेज में अर्चना ऑरेंज कॉलर ड्रेस में बैग और झोला लेकर हॉस्टल से निकलते दिखाई दीं। वह हॉस्टल रजिस्टर में साइन करती हैं और लगातार किसी से फोन पर बात कर रही हैं। सवाल ये है कि फोन पर कौन था और क्या यह बातचीत उनकी गुमशुदगी से जुड़ी है?
यह भी पढ़ें…Bhopal: रक्षाबंधन पर भाई की मौत, सदमें में दादी भी चल बसी, क्यों गुनहगार बना बिजली विभाग?
GRP जांच में पता चला कि अर्चना की आखिरी बातचीत भोपाल में अपनी चाची से हुई। CDR के अनुसार उनकी अंतिम लोकेशन रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह 10:20 बजे दर्ज हुई। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया।
एक यात्री का दावा है कि उसने अर्चना को नर्मदापुरम स्टेशन तक ट्रेन में देखा। सवाल उठता है, अगर वह नर्मदापुरम में थीं, तो उनका बैग उमरिया में कैसे मिला?
कटनी GRP के अनुसार अर्चना का बैग उमरिया में मिला। बैग मिलने से पहले किसी ने उन्हें भोपाल तक और फिर नर्मदापुरम तक देखा होने की बात कही। पुलिस के लिए ये बड़ी पहेली है कि बैग और अर्चना के लोकेशन अलग-अलग क्यों हैं।
कटनी पुलिस ने अर्चना की सूचना देने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान किया है और पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिया है। जांच फिलहाल भोपाल और नर्मदापुरम पर केंद्रित है, लेकिन उमरिया में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
यह केस पुलिस और परिजनों के लिए पहेली बन चुका है। हर नया सुराग रहस्य को और गहराता जा रहा है।
यह भी पढ़ें…MP Online Gaming Addiction: चपरासी ने गैस सिलेंडर की पाइप मुंह में डालकर दी जान, जानिए क्यों?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।