धार. मध्य प्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां जलोख्या गांव में अपनी फैमिली के शादी समारोह के दौरान बारात में शामिल सेना के जवान ने जोश-जोश में मुंह में रॉकेट रखकर आग लगा दी। इससे पहले कि वो उसे बाहर फेंकता, वो मुंह में ही फट गया। हादसे में 35 वर्षीय जवान निर्भय सिंह का चेहरा फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।