PM मोदी का मैजिक: भविष्य में ऐसे दिखेंगे MP के इंदौर और ग्वालियर रेलवे स्टेशन, देखें कुछ Photos
ग्वालियर और इंदौर रेलवे वर्ल्ड क्लास होने जा रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों रेलवे स्टेशन के नए रूप का शिलान्यास किया।
Contributor Asianet | Published : Apr 24, 2023 8:32 AM IST / Updated: Apr 24 2023, 02:04 PM IST
रीवा. 145 साल पुराना ग्वालियर रेलवे स्टेशन जल्द वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में बदल जाएगा। करीब 462 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को मप्र के रीवा में किया।
ग्वालियर में सिंधिया राजवंश ने 1878 में रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया था।
62 साल बाद 1940 में सिंधिया राजपरिवार ने ही स्टेशन को हेरिटेज लुक में बदला था।
ग्वालियर के नए रेलवे स्टेशन को 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों की क्षमता के हिसाब से बनाया जा रहा है। अभी 24 घंटे में 40 हजार यहां से आते-जाते हैं।
ये है इंदौर के भविष्य के रेलवे स्टेशन की तस्वीर। इंदौर रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को रीवा से करीब ₹1000 करोड़ की लागत से बनने वाले नए इंदौर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया।
इंदौर के नए रेलवे स्टेशन को काम शुरू होने की तारीख से 3 साल में तैया करने का लक्ष्य रखा गया है।