दमोह. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के दमोह के नीचे क्या कोई खजाना गड़ा है? हर जगह नहीं, लेकिन कई जगहों पर लोगों को दुर्लभ सिक्के मिल रहे हैं। फरवरी के बाद फिर एक घर की खुदाई में ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के मिले हैं। ये सिक्के खुद एक लेबर कोतवाली पहुंचा था। हालांकि इससे पहले उसके मन में लालच भी आया था। मामला बड़ापुरा का है।